मुरादाबाद : पुलिसकर्मी ने नहीं लिया टिकट, तो परिचालक ने थाने के सामने रोक दी बस…जानें फिर क्या हुआ?
मुरादाबाद,अमृत विचार। खाकी की गरिमा से कुछ पुलिसकर्मी खुला खिलवाड़ करने पर तुले हैं। मंगलवार को मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया। रोडवेज बस में सवार होकर मुरादाबाद से बावर्दी चन्दौसी रवाना हुए पुलिस के एक जवान ने टिकट लेने से ही इन्कार कर दिया। बस कंडक्टर सिपाही …
मुरादाबाद,अमृत विचार। खाकी की गरिमा से कुछ पुलिसकर्मी खुला खिलवाड़ करने पर तुले हैं। मंगलवार को मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया। रोडवेज बस में सवार होकर मुरादाबाद से बावर्दी चन्दौसी रवाना हुए पुलिस के एक जवान ने टिकट लेने से ही इन्कार कर दिया।
बस कंडक्टर सिपाही के तेवर से दंग रह गया। कायदे व कानून का पाठ पढ़ाने के बाद भी सिपाही टिकट लेने को तैयार नहीं हुआ। सिपाही की हरकत से बस कंडक्टर खिन्न हो गया। मुरादाबाद- आगरा हाईवे पर कुंदरकी थाने के सामने कंडक्टर ने बस रोक दी। फिर वह वाहन से उतर कर थाने पहुंचा। थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने कंडक्टर ने अपनी वेदना बताई। बस कंडक्टर के सनसनीखेज आरोपों में थाने में अफरातफरी मच गई।
बात बिगड़ती देख सिपाही ने रुख नरम किया। वह हाफ टिकट लेने पर राजी हो गया। घटना के बावत थाना प्रभारी कुंदरकी ने कहा कि प्रकरण में कोई तहरीर नहीं है। सिपाही व बस कंडक्टर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। दोनों पक्ष आपसी सहमति के आधार पर वापस लौट गए।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पिटाई से क्षुब्ध छात्रों ने गुरुजी के खिलाफ थाने में दी तहरीर