मुरादाबाद : महायोजना में दी जाए यातायात, शिक्षा, सड़क व चिकित्सा को प्राथमिकता

मुरादाबाद, अमृत विचार। महायोजना में 2051 तक की शहर की शिक्षा, चिकित्सा व अन्य बुनियादी सुविधाओं को देखते हुए नागरिकों, संस्थाओं, उद्यमियों आदि से सुझाव बुधवार को लिया गया। गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक सुझाव दिया जा सकता है। 2051 तक की शहर की आवश्यकता को देखते हुए सुझाव देने का आज अंतिम अवसर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महायोजना में 2051 तक की शहर की शिक्षा, चिकित्सा व अन्य बुनियादी सुविधाओं को देखते हुए नागरिकों, संस्थाओं, उद्यमियों आदि से सुझाव बुधवार को लिया गया। गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक सुझाव दिया जा सकता है।

  • 2051 तक की शहर की आवश्यकता को देखते हुए सुझाव देने का आज अंतिम अवसर
  • 30 सितंबर को अंतिम रूप से शासन को भेजी जाएगी महायोजना

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने 27 सितंबर को सिटी टाउन प्लानिंग की बैठक में कहा था कि महायोजना के प्रस्ताव को शिक्षा, चिकित्सा के प्रमुख बिंदुओं को फोकस करते हुए 2051 तक के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने इसमें दूरगामी सोच को शामिल कर नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए कहा था। जिसके क्रम में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में मेसर्स ट्रैक्टेबल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के तकनीकी विशेषज्ञों की उपस्थिति में प्राधिकरण सभागार में नागरिकों व स्वयंसेवी संस्थाओं आदि ने अपने सुझाव दिए।

इसमें सड़क, औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी, सड़कों की बदहाली दूर करने, शहर में सुचारू यातायात व प्रमुख स्कूलों के आसपास आवागमन के साधन की पहुंच कराने आदि के सुझाव दिए। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार का कहना है कि गुरुवार को दोपहर बाद तीन बजे तक महायोजना के बारे में सुझाव दिया जा सकता है। इसके बाद 30 सितंबर तक इसे अंतिम रूप से शासन को भेज दिया जाएगा। शासन की स्वीकृति के बाद यह प्रभावी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Kerala: पीएफआई की ‘बर्बरता’ का शिकार हुए प्रोफेसर ने कहा- कभी-कभी मौन रहना होता है बेहतर

ताजा समाचार

मुरादाबाद : रेल रोको आंदोलन मामले में कोर्ट ने सपा विधायक सहित सभी कांग्रेसियों को किया बरी, समर्थकों में खुशी की लहर
इटावा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद; खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, टीम ने किसी तरह बचाई अपनी जान
बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 घर राख, 29 मवेशी की जिंदा जलकर मौत...लाखों का हुआ नुकसान 
क्लब विश्व कप के लिए एक बिलियन डॉलर पुरस्कार राशि का प्रावधान, विजेता को मिल सकता है 125 मिलियन डॉलर 
हजारीबाग में हिंसक झड़प: 10 नामजद और 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 
चित्रकूट में ADG जेल करेंगे जेल में बंदी की पिटाई की जांच; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया कदम...