मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने उठाई मंगल बाजार को बंद करने की मांग, दी चेतावनी

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने उठाई मंगल बाजार को बंद करने की मांग, दी चेतावनी

मुरादाबाद,अमृत विचार। नगर आयुक्त ने मंगल बाजार को बंद करा दिया था। लेकिन, इसके बाद भी यह बाजार बदस्तूर जारी है। मंगल बाजार को बंद कराने के लिए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की रविवार को बर्तन बाजार में एक आपात बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री विपिन गुप्ता व संचालन मंडल …

मुरादाबाद,अमृत विचार। नगर आयुक्त ने मंगल बाजार को बंद करा दिया था। लेकिन, इसके बाद भी यह बाजार बदस्तूर जारी है। मंगल बाजार को बंद कराने के लिए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की रविवार को बर्तन बाजार में एक आपात बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री विपिन गुप्ता व संचालन मंडल अध्यक्ष एवं कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री विपिन गुप्ता ने कहा कि मंगल का बाजार नगर आयुक्त के मना करने पर भी आखिर किस की शह पर लग रहा है। उन्होंने कहा व्यापारी मंगल बाजार का कड़ा विरोध करते हैं। चेतावनी दी कि यदि यह बाजार बंद नहीं हुआ तो व्यापारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

मंडल अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने कहा कि हम लोग कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर मंगलवार का बाजार का विरोध करते आए हैं। जब नगर निगम प्रशासन ने इन लोगों को यहां से हटाने के लिए कह दिया तो आखिर मंगल का बाजार क्यों लग रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस बाजार को शीघ्र हटाने की मांग की। व्यापारी नेता रवि अग्रवाल एवं अमरीश अग्रवाल ने कहा कि प्रशासनिक बैठक में व्यापारियों ने मंगलवार के बाजार का विरोध किया है, फिर भी यह बाजार लगाया जा रहा है। इसे शीघ्र खत्म किया जाना चाहिए। इस संबंध में व्यापारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने की बात भी कही।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री विपिन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गिरीश भंडूला, रवि अग्रवाल, अमरीश अग्रवाल, संजय सहगल, मनीष अग्रवाल ,सचिन गुप्ता, आकाशदीप अग्रवाल, शिवम गुप्ता, अजय सहगल, मोनू सैनी, मुकेश सैनी, सचिन, राहुल शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : हम धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं करते, जब कश्मीरी पंडितों पर संकट आया भाजपा उनके साथ खड़ी रही : मंत्री जितेंद्र सिंह