मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर वसूला 34000 जुर्माना, दी चेतावनी

मुरादाबाद,अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने शनिवार को सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और प्रयोग करने वाले दुकानों पर छापेमारी की। 12.720 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त कर 34000 रुपए जुर्माना छह दुकानदारों से वसूला। कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम मोहल्ला कटरानाज में दुकानों पर पहुंची। यहां पर छह दुकानदारों गिरधारी लाल, …
मुरादाबाद,अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने शनिवार को सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और प्रयोग करने वाले दुकानों पर छापेमारी की। 12.720 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त कर 34000 रुपए जुर्माना छह दुकानदारों से वसूला।
कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम मोहल्ला कटरानाज में दुकानों पर पहुंची। यहां पर छह दुकानदारों गिरधारी लाल, कमलनाथ, संजय, अजय रस्तोगी, रोबिन रस्तोगी और मोहम्मद जफर के दुकान से कुल मिलाकर 12.720 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की। इन दुकानदारों का चालान काटते हुए 34000 रुपए जुर्माना वसूला। चेतावनी दी कि यदि दोबारा ऐसा होता पाया गया तो और कड़ी कारवाई की जाएगी।
टीम में कर अधीक्षक साहब सिंह, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एलए आकाश जोशी, वैज्ञानिक सहायक अनिल कुमार, नगर निगम के कर अधीक्षक मंगल सिंह पापड़ा, राजस्व निरीक्षक उमेश तोमर, मयंक चौधरी, पुष्पेंद्र मौर्य, सचिन सैनी और नगर निगम के प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 14.450 किलो चांदी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, सात लाख रुपए बताई जा रही आभूषणों की कीमत