Farrukhabad: शरारती तत्वों ने तोड़ी शनिदेव की मूर्ति, ग्रामीणों में आक्रोश, जानिए पूरा मामला

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। जहानगंज थाना क्षेत्र के बिरिया नगला रुनी चुरसाई मंदिर में स्थापित शनिदेव की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दिया। शुक्रवार की सुबह गांव वालों को मंदिर के सामने कंझियाना रोड पर शनिदेव की मूर्ति के कई टुकड़े पड़े हुए देखने को मिले जबकि बिरिया नगला से करीब 500 मीटर की दूरी पर शनिदेव का मंदिर बना हुआ है जिसको मढ़ी के नाम से जाना जाता है।
जिला पंचायत सदस्य अमित राजपूत ने करीब दो माह पूर्व ही मंदिर में शनिदेव की मूर्ति की स्थापना कराई थी । उन्होंने बीते दिन ही जिला पंचायत की ओर से मंदिर के निकट लाइट लगवाई और हैंडपंप लगवाया था, जहां नशेबाजों ने शराब पीने का अड्डा बनाया था। इसकी सूचना थाना जहानगंज पुलिस को दी। राजपूताना चौकी इंचार्ज उदय सिंह ने मामले की जांच पड़ताल की। अनुमान लगाया गया कि किसी सनातन विरोधी ने ही बीती रात त्रिशूल के साथ ही मंदिर में स्थापित की गई शनिदेव की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। मूर्ति तोड़ने वाला व्यक्ति मंदिर के त्रिशूल को चुराकर साथ ले गया। राजपूताना चौकी इंचार्ज उदय सिंह ने बताया कि अभी तक मूर्ति तोड़ने वाले का कोई सुराग नहीं मिला है। थाना अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने बताया कि किसी नशेबाज ने ही मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है। मूर्ति की पुनः स्थापना की जाएगी।