वक्फ बिल पास होने के बाद लखनऊ में हाई अलर्ट, मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा हाउस अरेस्ट

लखनऊ, अमृत विचार। वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात संसद में पास हो गया है। इसका विपक्ष और मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं। बिल पास होने के बाद आज पहला जुमा है। जुमा की नमाज़ को लेकर मस्जिदों के बाहर भीड़ इकट्ठा होगी। इसे देखते हुए पुराने लखनऊ में हाई अलर्ट है। पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। मस्जिदों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। जुमे कि नमाज को देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई गई है। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
टीले वाली मस्जिद और घंटा घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। टीले वाली मस्जिद में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी से मॉनिटरिंग हो रही है। 61 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। एसएसबी, पीएससी के जवान तैनात किए गए हैं। शासन-प्रशासन के आलाधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं।
मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा हाउस अरेस्ट
वहीं शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट किया गया है। सुमैया राणा के आवास पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। सुमैया राणा का कहना है कि जो पुलिसकर्मी तैनात हैं उनके पास किसी प्रकार का लिखित में आदेश नहीं। मात्र अफवाह की बुनियाद पर हमारे घर पर पुलिस पहरा दे यह संविधान के खिलाफ है।
क्या बोले जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर...
जेसिपी लॉ एंड ऑर्डर बब्लू कुमार ने बताया कि वक्फ बिल के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। रमजान और ईद के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित किया गया था इसी प्रकार इस बार भी सुरक्षा और समन्वय बना रहेगा , सुरक्षा के लिए हमें 10 कंपनी पीएसी, 1 कंपनी आरआरएफ, 1000 पुलिसकर्मी और 12 राजपत्रित अधिकारी तैनात किए गए हैं।
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है। शहर के बड़े धार्मिक स्थलों पर आलाधिकारी नियमित रूप से भ्रमण कर रहे हैं। इस अलर्ट का मुख्य उद्देश्य वक्फ बिल के मुद्दे को लेकर किसी भी संभावित विरोध प्रदर्शन या हिंसा को रोकना है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:-शिखर बैठक से इतर प्रधानमंत्री मोदी से बैंकॉक मिले मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश से सुधरेंगे भारत के संबंध?