मुरादाबाद : बसों की कमी, इंतजार में बैठने के इंतजाम भी नहीं

मुरादाबाद : बसों की कमी, इंतजार में बैठने के इंतजाम भी नहीं

मुरादाबाद, अमृत विचार। एक तरफ भीषण गर्मी से जहां लोग परेशान हैं, वहीं रोडवेज बसें न मिलने से यात्रियों में हाहाकर मचा है। शनिवार यात्री गर्मी के बीच घंटों बसों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बस स्टेशन परिसर में लोगों के बैठने की सुविधा न होने के कारण लोग तपती धूप में जमीन पर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। एक तरफ भीषण गर्मी से जहां लोग परेशान हैं, वहीं रोडवेज बसें न मिलने से यात्रियों में हाहाकर मचा है। शनिवार यात्री गर्मी के बीच घंटों बसों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बस स्टेशन परिसर में लोगों के बैठने की सुविधा न होने के कारण लोग तपती धूप में जमीन पर बैठने को मजबूर दिखे।

वैसे तो परिवहन विभाग गर्मी के मौसम में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के दावे करता है, लेकिन हकीकत कुछ और है। परिवहन विभाग की सुविधाओं की हकीकत की पड़ताल के लिए अमृत विचार की टीम पीतल नगरी डिपो पर पहुंची। दोपहर एक बजे पीतल नगरी डिपो पर तपती धूम में यात्रियों की भीड़ जुटी थी। यात्री मनोज ठाकुर ने बताया कि उसे बदायूं जाना है और वह बस के लिए पिछले दो घंटे से भीषण गर्मी में बस का इंतजार कर रहा है। लेकिन बस नहीं आई है।

वहीं दूसरी ओर पीतल नगरी डिपो में यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त सीट व कुर्सी नहीं हैं। जिसके कारण कई यात्री तपती धूम में जमीन पर बैठे नजर आये। जमीन पर बैठी महिला यात्री ने बताया कि बस के इंतजार में खड़े-खड़े थक गई थी। थक हारकर उसने बैठने की सोची तो बस स्टेशन परिसर में बैठने की जगह नहीं थी। इसलिए वह जमीन पर ही बैठ गई। यात्री इरफान ने बताया कि वह पिछले डेढ़ घंटे से लखनऊ की बस का इंतजार कर रहा है। एक बस आई भी थी, लेकिन उसमें जगह न होने के कारण बैठ नहीं पाया। वहीं बस स्टेशन परिसर में कई ऐसे यात्री मौजूद थे जो बसों के लिए परेशान थे।

चालक बोले- कई बार की शिकायत, नहीं होती सुनवाई
रोडवेज बसें लेकर रवाना होने वाले चालकों से अग्निशमन यंत्र की जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि बसों में सालों से अग्निशमन यंत्र खराब पड़े हैं। कई बार इसकी शिकायत विभाग से कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

रोडवेज की बसों में नहीं आग बुझाने के उपकरण
भीषण गर्मी में वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में आग की घटना से बचने के लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों में आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र लगाए जाते हैं। लेकिन अमृत विचार की टीम ने इसकी पड़ताल की तो बसों में आग बुझाने के उपकरण नहीं मिले। बस स्टेशन परिसर में खड़ी बस संख्या यूपी 21 एएन 7957, यूपी 21 एन 3724, यूपी 77 एएन 2804, यूपी 21 एएन 2657 में आग बुझाने के उपकरण नहीं मिले।

किसी दिन यात्रियों की भीड़ बढ़ने से बसों की कमी हो जाती है। वहीं बस स्टेशन परिसर में यात्रियों के बैठने की भी पूरी व्यवस्था है। कुछ यात्री अपनी मर्जी से जमीन पर बैठ जाते है। बसों में आग बुझाने की अग्निशमन यंत्र लगे हुए है। अगर किसी बस में अग्निशमन यंत्र खराब है तो उन्हे कल ही ठीक कराया जायेगा। -शिव बालक, एआरएम, पीतल नगरी डिपो

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद से पांच गुना महंगा है दिल्ली का ‘पानी’

ताजा समाचार

मुक्त शिक्षा विद्यालय में नहीं देनी होगी छात्रों को फीस, माफ करने की घोषणा, SOL ने की घोषणा
चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिये अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगी प्रियंका गांधी
हल्द्वानी: महिला कांग्रेस का SDM ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, सांसद प्रज्ज्वल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
फिल्म हाउसफुल 5 में हुई अभिषेक बच्चन की एंट्री, बोले-साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना खुशी की बात
गोंडा: कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
भीषण गर्मी ने किया बेहाल...प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा आगरा