मुरादाबाद : माननीयों ने सड़क-प्याऊ और लाइट लगवाने को खोला खजाना

जूही दास, अमृत विचार। अब शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास रफ्तार पकड़ेगा। सड़कें व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होगी। प्रमुख सड़कों व चौराहों पर पथ प्रकाश सुदृढ़ होगी। शासन से विधायक निधि की पहली किस्त जारी होने के बाद विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों के कार्य का प्रस्ताव ग्राम्य विकास विभाग को भेज दिए हैं। इसके …
जूही दास, अमृत विचार। अब शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास रफ्तार पकड़ेगा। सड़कें व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होगी। प्रमुख सड़कों व चौराहों पर पथ प्रकाश सुदृढ़ होगी। शासन से विधायक निधि की पहली किस्त जारी होने के बाद विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों के कार्य का प्रस्ताव ग्राम्य विकास विभाग को भेज दिए हैं। इसके आधार पर विभाग कार्यदायी संस्था को पैसा जारी किया जा रहा है।
अब सरकार ने विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए विधायक निधि की राशि तीन करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये कर दी है। इसी कड़ी में जून माह में सभी छह विधायकों को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई थी। जिसके आधार पर विधायकों ने विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार कर ग्राम्य विकास विभाग को सौंप दिए हैं। उन प्रस्तावों के आधार पर सभी क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू भी हो गए हैं। ‘अमृत विचार’ ने माननीयों के प्रस्ताव और उनकी नजर में चुनावी वायदों के मद्देनजर बनाए गए प्रस्ताव की चर्चा शुरू की है।
पेश है उनके खास अंश…
पेयजल व सड़क निर्माण पर खर्च होगी धनराशि
भाजपाई रितेश गुप्ता शहर क्षेत्र से सीधी टक्कर में लगातार दूसरी बार जीतने वाले विधायक हैं। गुप्ता ने अपनी निधि की पहली किस्त में 50 फीसदी धनराशि सड़कों के निर्माण पर खर्च की है। ताकि क्षेत्रवासियों को जर्जर सड़कों से होकर न गुजरना पड़े। इसके अलावा निधि की 40 फीसदी धनराशि से शुद्ध पेयजल के प्रस्ताव ग्राम्य विकास विभाग को भेजे हैं। 10 फीसदी धनराशि से अन्य कार्यों के प्रस्ताव भेजे हैं।
जगमग होगा ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र
सपा के नवाब जान खां ठाकुरद्वारा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने पहली बार लाइटों के लिए प्रस्ताव दिया है। विधायक निधि की पहली किस्त 1.5 करोड़ रुपये विधानसभा क्षेत्र की प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर खर्च कर रहे है। इससे पहले उन्होंने विधायक निधि की अधिकांश राशि सड़कों के निर्माण पर खर्च की थी।
मुरादाबाद देहात में सड़कें होंगी दुरुस्त
मुरादाबाद देहात से विधायक नासिर कुरैशी ने पेयजल व्यवस्था के लिए 40 फीसदी, लाइट के लिए 30 फीसदी और सड़कों के निर्माण के लिए 30 फीसदी धनराशि खर्च करने के प्रस्ताव भेजे हैं। लगातार बसपा से चुनाव हारने वाले कुरैशी ने अबकी शानदार मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। जनता विकास के सवाल पर अपने विधायक के प्रयास की समीक्षा में जुट गयी है।
पहली किस्त में सड़कों पर जोर
कांठ के सपा विधायक कमाल अख्तर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने निधि की पहली किस्त से सड़क निर्माण के प्रस्ताव भेजे हैं। अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र से विधायक चुने गए कमाल राज्य सरकार में असरदार मंत्री रहे हैं।
40 फीसदी धनराशि लाइटों पर खर्च
बिलारी के सपा विधायक मो.फहीम इरफान ने सड़कों पर 20 फीसदी, जबकि लाइटों पर 40 व पेयजल पर 30 फीसदी धनराशि के प्रस्ताव भेजे हैं। फहीम के नाम भी लगातार तीसरी बार विधायक चुने जाने का रिकार्ड है। अपनी सक्रियता का दावा करने वाले विधायक विकास के सवाल पर कितना अंक पाएंगे, यह समय के हवाले है।
पेयजल और प्रकाश व्यवस्था होगी सुदृढ़
कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने 30 फीसदी धनराशि पेयजल, 30 फीसदी सड़क निर्माण, 30 फीसदी प्रकाश व्यवस्था और 10 फीसदी धनराशि से अन्य कार्यों के प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं। युवा जिया पहली बार विधायक चुने गए हैं। संभल जिले से यहां की राजनीति करने वाले सपा विधायक अपने काम पर लोगों का दिल जीतना चाहते हैं। इस दिशा में उन्होंने काम करना भी शुरू कर दिया है।
विकास कार्यों के लिए विधायकों के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। डीपीआर तैयार कराकर कार्यदायी संस्थाओं को पैसा अवमुक्त किया जा रहा है। ताकि, विकास कार्य में बजट बाधा न बने। बताया कि सभी विधायकों ने पहली किस्त के प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजे हैं। -सतीश प्रसाद मिश्र, पीडी (ग्राम्य विकास विभाग)
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ‘सबको साथ लेकर चलना भाजपा सरकारों का लक्ष्य’