मुरादाबाद: पहली बार पब्लिक एड्रेस सिस्टम से पूरे जिले को संबोधित करेंगे एसएसपी

मुरादाबाद, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल 12 अगस्त को पहली बार पूरे मुरादाबाद को एक साथ संबोधित करेंगें। थानों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम की मदद से दोपहर 12 बजे वह आमजनमानस से सीधे बातचीत करेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक पूरे भारतवर्ष में 11 से 17 अगस्त तक आजादी का अमृत …
मुरादाबाद, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल 12 अगस्त को पहली बार पूरे मुरादाबाद को एक साथ संबोधित करेंगें। थानों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम की मदद से दोपहर 12 बजे वह आमजनमानस से सीधे बातचीत करेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक पूरे भारतवर्ष में 11 से 17 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव काल मनाया जा रहा है।
- आजादी के अमृत महोत्सव काल में स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की बताएंगे रूपरेखा
- हर थाने में जमा होगी क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रांत लोगों की भीड़
75वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को एसएसपी पब्लिक एड्रेस सिस्टम की मदद से जिले के समस्त नागरिको को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान वह पुलिस के सराहनीय कार्यों में जनता की महत्वपूर्ण भूमिका व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से मिले सहयोग की महत्वपूर्ण जानकारी भी देंगे।
साथ ही पुलिस की कार्य प्रणाली के बावत महत्वपूर्ण जानकारियां भी वह साझा करेंगे। मुरादाबाद पुलिस ने तय तिथि व वक्त पर आम जनमानस से एसएसपी का संबोधन सुनने की अपील की है। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुलिस ने यह प्लान तैयार किया है।
ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: दरियाबाद-भिटरिया मार्ग पर बहनों को नहीं मिलेगा फ्री बस सेवा का लाभ, जानें वजह