मुरादाबाद : जेई के घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद : जेई के घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद,अमृत विचार। लोको शेड हाईडिल कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े जेई के आवास का ताला तोड़कर नगदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से रामपुर निवासी राजेश कुमार बिजली विभाग में जेई हैं। वह वर्तमान में …

मुरादाबाद,अमृत विचार। लोको शेड हाईडिल कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े जेई के आवास का ताला तोड़कर नगदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से रामपुर निवासी राजेश कुमार बिजली विभाग में जेई हैं। वह वर्तमान में गुलाबबाड़ी उपकेंद्र पर तैनात हैं। जेई राजेश कुमार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चंद्रनगर स्थित हाईडिल कॉलोनी के सरकारी आवास में रहते हैं।

पहली अप्रैल की सुबह 10 बजे वह आवास में ताला लगाकर गुलाबबाड़ी विद्युत उपकेंद्र पर ड्यूटी करने चले गए थे। दोपहर दो बजे भोजन करने के लिए घर आए तो ताला टूटा मिला। घर में रखा सारा सामान तितर-बितर था। कमरे में रखी संदूक का भी ताला टूटा पड़ा था। राजेश ने बताया कि चोर संदूक में रखे 35 हजार रुपये, सोने की एक अंगूठी, पत्नी के सोने के कुंडल और एक स्पीकर समेत अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए।

पीड़ित ने उसी दिन घटना की शिकायत थाने में की। इस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। मगर, रिपोर्ट दर्ज नहीं की और जांच के नाम पर टालमटोल करती रही। पुलिस के रवैये से परेशान होकर रविवार को उन्होंने एसएचओ को मामले की तहरीर दी। तब सिविल लाइंस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुलिस ने बचाई घायलों की जान, मिला ‘पीआरवी ऑफ द डे’ का खिताब

ताजा समाचार