मुरादाबाद: गन्ने के खेत में मिला गोमांस, गोकशों पर मुकदमा

मुरादाबाद: गन्ने के खेत में मिला गोमांस, गोकशों पर मुकदमा

मुरादाबाद, अमृत विचार। गोकशी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। दुस्साहसिक गोकश चोरी छिपे गन्ने के खेतों में गोकशी कर रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात शनिवार देर रात तब प्रकाश में आई, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गन्ने के भीतर से गोमांस व अवशेष बोरे में भर कर थाने पहुंचे। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। गोकशी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। दुस्साहसिक गोकश चोरी छिपे गन्ने के खेतों में गोकशी कर रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात शनिवार देर रात तब प्रकाश में आई, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गन्ने के भीतर से गोमांस व अवशेष बोरे में भर कर थाने पहुंचे। आंखे खोलने पर मजबूर पुलिस ने गला बचाने की कोशिश में अज्ञात के खिलाफ गोकशी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस गोकशों की तलाश में जुटी है।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रतनपुर कलां गांव के रहने वाले राजीव पुत्र मुनेश पाल सिंह बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं। उनके मुताबिक शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे उन्हें ग्रामीणों से पता चला कि रतनपुर कलां के जंगल फतेहपुर जाने वाले रास्ते की तरफ विनोद के गन्ने के खेत मे गोवंशीय अवशेष पडे है। गांव का ही यासीन पुत्र साबिरर राजीव के खेत मे बटाईदार है।

उसी खेत में टयुबैल है। जिस पर याशीन का पुत्र रिजवान रात्री को रहता है । गोवंशीय पशु के कटने से संबंधित जानकारी रिजवान को है। तहरीर वह बरामद गौ मांस के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गोकशी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पाक बड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय मुखविरों की मदद से गोकशी की तलाश शुरू कर दी गई है। गोकशों की पहचान उजागर करते हुए जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- नौ दिनों तक खनन शाफ्ट में फंसे दक्षिण कोरिया के दो खनिक, कॉफी और पानी के सहारे रहे जीवित