रामपुर : सांसद ने तरावीह की नमाज में कुरान-ए-पाक किया मुकम्मल,मुल्क में अमन-चैन के लिए मांगी दुआ

नई दिल्ली में पार्लियामेंट्री मस्जिद में माहे रमजान में कुरान-ए-पाक मुकम्मल होने पर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी एवं अन्य।
रामपुर,अमृत विचार। माहे रमजान में नई दिल्ली स्थित पार्लियामेंट मस्जिद में अलविदा जुमे की रात तरावीह नमाज के दौरान सांसद व मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबल्लाह नदवी ने तरावीह की नमाज में कुरआन पाक सुनाया। इसके बाद मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ करवाई।
सांसद मौलाना मोहिबल्लाह नदवी ने कुरान-ए-पाक मुकम्मल होने पर अल्लाह दरबार में परेशान लोगों की मुश्किलें दूर होने और देश की तरक्की, समाज में भाईचारे की मजबूती और गरीब-मजलूमों के लिए दुआ की। कहा कि रमजान का महीना रहमत, बरकत और माफी का महीना है। पार्लियामेंट्री मस्जिद में रुहानी माहौल के बीच नमाजियों ने अल्लाह की बारगाह में सजदा किया और कुरआन मुक्कमल होने के दौरान मस्जिद के अंदर रोजेदारों की भारी भीड़ जमा रही।
तरावीह की नमाज के बाद नमाजियों व रोजदारों ने कुरान मुकम्मल करने पर इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को सम्मानित किया। इस मौके पर फिलिस्तीन के राजनयिक और दिल्ली की प्रमुख हस्तियां सहित तमाम नमाजी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : रामपुर : दहेज में 5 लाख और कार नहीं मिलने पर पत्नी को दिया तलाक, पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज