कासगंज: सपा सांसद के बयान पर बवाल, एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी ने बताया सनातन विरोधी

कासगंज: सपा सांसद के बयान पर बवाल, एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी ने बताया सनातन विरोधी

कासगंज, अमृत विचार: आगरा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के विवादित बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कासगंज निवासी एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादियों को सनातन विरोधी बताया।

अमृत विचार से बातचीत के दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि रामजी लाल सुमन, अखिलेश यादव व डिंपल यादव सहित संपूर्ण समाजवादी पार्टी के नेता सनातन विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि रामजी लाल सुमन का राणा सांगा को लेकर दिया गया बयान और अन्य समाजवादी नेताओं के राम मंदिर व कुंभ मेले पर दिए गए बयान अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए होते हैं। भाजपा एमएलसी ने नसीहत देते हुए कहा कि सब कुछ छोड़कर राष्ट्रवाद की राजनीति करने पर ध्यान देना चाहिए।

क्या था विवादित बयान?
रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था कि अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो हिंदू राणा सांगा की औलाद हैं, जो गद्दार थे। उन्होंने कहा था कि बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी से लड़ने के लिए राणा सांगा ने बुलाया था। इस बयान के बाद देशभर में सपा सांसद का विरोध शुरू हो गया था।

यह भी पढ़ें- कासगंज: पीले-पीले ओ मोरे राजा...शराब के दामों में भारी छूट, लाउडस्पीकर से हो रहा प्रचार