लखीमपुर खीरी : 167 ग्राम पंचायतें क्षय रोग मुक्त...डीएम ने किया प्रधानों को सम्मानित
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। 167 ग्राम पंचायतों को पूरी तरह से क्षय मुक्त घोषित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए जिला पंचायत सभागार में विश्व क्षय रोग दिवस पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के साथ सभी 167 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।
वहीं ग्राम अचरोरा लगातार दो वर्षों से टीबी मुक्त होने पर ग्राम प्रधान को महात्मा गांधी की सिल्वर प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं और ग्रामीण स्तर पर जनसहयोग का नतीजा है, जिससे टीबी जैसी गंभीर बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सका है। कार्यक्रम की शुरुआत में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, एसीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता ने टीवी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई। कार्यक्रम में डीपीआरओ विशाल सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी सहित चिकित्सा महकमे के अधिकारी गण मौजूद रहे।
सामूहिक प्रयासों से मिली बड़ी सफलता : डीएम
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि 167 ग्राम पंचायतों को क्षय मुक्त होना। यह दर्शाता है कि यदि प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आमजन एकजुट होकर प्रयास करें, तो किसी भी चुनौती पर विजय पाई जा सकती है। क्षय रोग उन्मूलन की इस सफलता के पीछे सभी ग्राम प्रधानों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्थानीय प्रशासन की मेहनत और संकल्पशीलता है। आपकी निष्ठा और परिश्रम ने यह साबित कर दिया है कि स्वस्थ समाज की नींव सामूहिक प्रयासों से ही रखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: तेज हवा के बीच लगी आग से छह घर जले, दो बकरियां भी जिंदा जलीं
