Etwah: औरैया से आगरा जा रही रोडवेज बस में डंपर ने मारी टक्कर, यात्रियों में मची चीख पुकार, 35 लोग घायल, दो गंभीर
.jpg)
इटावा, अमृत विचार। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित जोनई चौकी और मैनपुरी जिले की करहल थाना क्षेत्र की मीठेपुर चौकी के बॉर्डर के निकट इटावा आगरा हाईवे पर बालू से भरे डंपर ने रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से बस में सवार 35 यात्री चोटिल हो गए। तेज धमाका हुआ तो आसपास के लोग दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर और ट्रक को सड़क से हटाया और आवागमन सुचारू कराया।
घटना शनिवार सुबह 8:30 बजे की है। आगरा इटावा हाईवे पर जोनई पुलिस चौकी से 300 मीटर दूरी पर औरैया डिपो की बस सड़क पर खड़े यात्रियों को बैठा रही थी। तभी पीछे से आए बालू से भरे डंपर ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चीख पुकार शुरू हो गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई और घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया बालू लदे डंपर में चालक 32 वर्षीय तोमर राजपूत व परिचालक शिवलाल पुत्र मुन्ना लाल उम्र 37 वर्ष उपरोक्त निवासी मोहब्बतपुर बसरेहर इटावा सवार थे। बस धर्मेंद्र सेंगर पुत्र जगदीश उम्र करीब 50 वर्ष दिबियापुर औरैया चल रहा था। दुर्घटना में डंपर परिचालक शिवलाल और बस चालक धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य बस में सवार 35 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई है। जिन्हें इलाज अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर दो घायलों को सैफई पीजीआई के लिए भेजा गया।
यात्री बोले टक्कर लगी तो सभी आगे की सीट से टकरा गए
अजीतमल से बैठी मंजेश ने बताया कि वह परिवार सहित आगरा जा रही थी। अचानक टक्कर लगी और सभी सामने की सीट से टकरा गए और घायल हो गए। जसवंतनगर से बेटी नजमा ने बताया कि वह फिरोजाबाद जा रही थी। हादसे में वह तथा उनकी बहन घायल हो गए है। करहल थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।