मुरादाबाद: अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज ने लांच किया मुरादाबाद में लवेर का क्लीनिक
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुंबई से शुरू हुआ लवेर का सफर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी सौंदर्य के क्षेत्र को नई ऊंचाई देने को स्थापित किया गया। वालीवुड अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज ने लवेर क्लीनिक का उद्घाटन कर लोगों को इससे जुड़ने का अवसर दिया। 2021 में उद्यमी डॉ तुषार विष्णोई ने मुंबई …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुंबई से शुरू हुआ लवेर का सफर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी सौंदर्य के क्षेत्र को नई ऊंचाई देने को स्थापित किया गया। वालीवुड अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज ने लवेर क्लीनिक का उद्घाटन कर लोगों को इससे जुड़ने का अवसर दिया। 2021 में उद्यमी डॉ तुषार विष्णोई ने मुंबई में लवेर की स्थापना के साथ सौंदर्य उद्योग में बदलाव की नई यात्रा शुरू की। इसमें ग्राहकों की प्राकृतिक खूबसूरती पर ध्यान दिया जाता है। इससे वह अपनी त्वचा व शरीर में आत्मविश्वास बढ़ाएगा।
- जिले में पहले लक्जरी क्लिनिक के साथ देश में सौंदर्य को मिलेगा नया आयाम
- 2021 में उद्यमी डॉ. तुषार विष्णोई ने मुंबई में लवेर की स्थापना कर सौंदर्य के क्षेत्र में बदलाव की नई यात्रा शुरू की थी
ब्रांड ने मुरादाबाद में अपना पहला क्लिनिक खोला है। इलियाना ने अपने आकर्षक फीचर्स, खूबसूरत त्वचा और चमकदार बालों और आत्मविश्वास के साथ ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए सार्थक बताया। 2300 वर्गफीट में फैले इस क्लीनिक में विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी, विशेषज्ञों के साथ ग्राहकों के लिए बेहतर तकनीक और फॉर्मूला है। डॉ. तुषार ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज के साथ मुरादाबाद में अपना पहला आउटलेट लॉच करके खुशी मिली है। इस क्लीनिक में आधुनिक सौंदर्य सुविधा मिलेगी।