महाकुंभ 2025: जूनियर डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में नहीं करेंगे ड्यूटी

महाकुंभ 2025: जूनियर डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में नहीं करेंगे ड्यूटी

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर डॉक्टरों ने खास तैयारी शुरू की है। जूनियर डॉक्टरों के लिए जिला रेजिडेंसी कार्यक्रम को 3 महीने के लिए स्थगित करने का बड़ा निर्णय लिया गया है। आगामी 1 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक जूनियर डॉक्टरो का ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में जाने पर रोक लगा दी गई है। महाकुंभ को देखते हुए स्वरूप रानी अस्पताल में ही वह रहकर अपनी ड्यूटी करेंगे। महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं की चिकित्सा सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह एक बड़ा निर्णय लिया गया है। 

दरअसल स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज मंडल का सबसे बड़ा चिकित्सालय है। जो महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख केंद्र भी बनाया है। जिसको लेकर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं भी काफी हद तक बढ़ाई गई है। जिला जूनियर डॉक्टरों का कार्यक्रम स्नातक चिकित्सा छात्रों के प्रशिक्षण का एक अनिवार्य हिस्सा है। जिसमें उन्हें ग्रामीण या जिला अस्पतालों में तैनाती दी जाती है। जिससे युवा चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को समझें और वहां अपनी सेवाएं दे सके।

इस बारे में मोतीलाल नेहरू चिकित्सालय की प्राचार्य डॉक्टर वत्सला मिश्रा ने बताया कि वह तृतीय वर्ष के पीजी छात्रों की फाइनल परीक्षा प्रैक्टिकल एवं थ्योरी को महाकुंभ शुरू होने के पहले 11 जनवरी तक पूरा कराने का बड़ा निर्णय लिया गया है। महाकुंभ में 14 जनवरी को होने वाले प्रथम स्नान के साथ ही यह डॉक्टर अस्पताल में अपनी सेवाएं देने के लिए मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान को नकारा

ताजा समाचार

25 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म
कानपुर में रात 12 बजते ही चर्च में खुशियों के गीत गाए गए...एक दूसरे को गले लगाकर लोगों ने कहा मैरी Christmas
कानपुर में उपनिरीक्षक की पत्नी से आरोपी बात करने का बनाते दबाव: पति के ड्यूटी जाने के बाद महिला को अकेला पाकर खटखटाते दरवाजा
पीलीभीत: पीटीआर में शिकारियों की दस्तक, सर्च में मिला चीतल का शव
अमरोहा : पैदल मार्च निकालने पर कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्कामुक्की
महाकुंभ 2025 : 1400 वर्षों से चीनियों की पहली पसंद रहा है तीर्थराज प्रयागराज