धनशोधन मामला: ईडी ने राहुल गांधी को चौथी बार 17 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद ने बृहस्पतिवार के लिए छूट मांगी जिसकी अनुमति दे दी गई। आज बुधवार को पूछताछ पहले ही …
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद ने बृहस्पतिवार के लिए छूट मांगी जिसकी अनुमति दे दी गई।
आज बुधवार को पूछताछ पहले ही आठ घंटे से अधिक समय से जारी है और इसके जल्द ही समाप्त होने की उम्मीद है। गांधी (51) मध्य दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय में पूर्वाह्न करीब 11.35 बजे अपने ‘जेड प्लस’ श्रेणी के अपने सीआरपीएफ सुरक्षा दस्ते के साथ पहुंचे।
इसे भी पढ़ें- एमवीए सरकार ‘राम भरोसे’ कर रही काम, मंत्री कमीशन लेने में व्यस्त- फडणवीस