मनी लॉन्ड्रिंग केस: बंगाल से महाराष्ट्र तक ED छापेमारी की चर्चा, 3 घंटे से चल रही संजय राउत से पूछताछ

मुंबई। पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों का दल रविवार सुबह मुंबई उपनगर के भांडुप इलाके में शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंचा। सूत्रों ने बताया कि ईडी के समन की अनदेखी और …
ईडी पात्रा चॉल मामले में राउत और उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्यों से जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के आरोपों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि राउत के घर के बाहर भारी पुलिस तैनाती है और किसी बाहरी व्यक्ति को परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
ईडी की कार्रवाई के बाद संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, ‘मैं बाला साहेब की कसम खाता हूं। मेरा इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। राउत ने आगे कहा कि उन्होंने (बाला साहेब) हमें लड़ना सिखाया है और हम शिवसेना के लिए लड़ते रहेंगे।
राउत ने कहा कि झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत के बाद भी मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। अगर मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा। राउत के घर ईडी की टीम पहुंचने के बाद उनके समर्थकों का जमावड़ा भी लग गया है। समर्थक ईडी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।