मेरठ: मंत्री सुरेश खन्ना और दानिश अंसारी ने पार्टी कार्यकार्ताओं के साथ की बैठक, शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को किया नमन

मेरठ: मंत्री सुरेश खन्ना और दानिश अंसारी ने पार्टी कार्यकार्ताओं के साथ की बैठक, शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को किया नमन

मेरठ। यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी आज शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। उन्होंने पहले सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद कैली खरखौदा में प्राइमरी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया। दोनों …

मेरठ। यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी आज शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। उन्होंने पहले सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद कैली खरखौदा में प्राइमरी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया।

दोनों मंत्रियों से सर्किट हाउस में प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला, राज्य मंत्री संजीव सिक्का, एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान क्षेत्रीय महामंत्री यासीन ने उनका स्वागत किया। सर्किट हाउस में मोमिन अंसार सभा का प्रतिनिधिमंडल मेराजउद्दीन अंसारी और फजल करीम के साथ राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी मिला और उन्हें बंद करो से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र, तोमर, विधायक अमित अग्रवाल डीएम दीपक मीणा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद तारिक समेत अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए खरखौदा पहुंचे। वहां पर आदर्श प्राइमरी स्कूल कैली और स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। कस्तूरबा विद्यालय में निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बच्चों से बात की और पहाड़े सुने।

ग्रामीणों की शिकायत पर कैली बस अड्डे पर में सार्वजनिक शौचालय में गंदगी मिलने पर मंत्री नाराज हुए और 15 दिन में सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद दोनों मंत्री स्मारक पहुंचे। यहां पर शहीदों को नमन करने के साथ ही राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का भ्रमण किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना सर्किट हाउस पहुंचे कर उद्यमियों के साथ बैठक की। इस दौरान आईआईए के चेयरमैन सुमनेश अग्रवाल समेत उद्यमियों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।

यह भी पढ़ें:-कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के प्रचार का अलग अंदाज, माइक से गाकर जनता से मांग रहे वोट

ताजा समाचार

मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत
कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 
Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव