मेरठ: छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
मेरठ, अमृत विचार। सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के जसड़ गांव में फेल होता नजर आ रहा है। पिछले दो साल से मनचले से परेशान एक छात्रा ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। शिकायत करने पर आरोपी, छात्रा को तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। सोमवार को …
मेरठ, अमृत विचार। सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के जसड़ गांव में फेल होता नजर आ रहा है। पिछले दो साल से मनचले से परेशान एक छात्रा ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। शिकायत करने पर आरोपी, छात्रा को तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। सोमवार को पीड़िता ने परिजनों के साथ एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें:-मेरठ: फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए आया लाखों का सामान चोरी, मुकदमा दर्ज
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के कार्यालय पर सोमवार को छात्रा अपने परिजनों के साथ पहुंची। छात्रा ने बताया कि दो साल पहले जेल से छूट कर आया एक बदमाश लगातार उसे परेशान कर रहा था। स्कूल आने जाने के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ करता था। उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी तो परिजनों ने आरोपी के घर पहुंच कर विरोध जताया। लेकिन आरोपी ने उन्हें भी धमकी दे डाली।
मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र की युवती छेड़खानी से आजिज आकर अपनी पढ़ाई छोड़ दी। @meerutpolice #meerutpolice @adgzonemeerut @igrangemeerut @Uppolice #Uppolice #Meerutnews#AmritVicharnews pic.twitter.com/Kmk9uTIwOM
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 7, 2022
आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी छात्रा को तेजाब डालने की धमकी दे रहा है। जिसके डर से छात्रा ने स्कूल आना जाना छोड़ दिया और उसकी पढ़ाई बीच में ही छूट गई। लगातार धमकी दिए जाने से परेशान होकर सोमवार को छात्रा परिजनों के साथ कप्तान से मिलने पहुंचे और आप बीती सुनाई। कप्तान ने तत्काल थाना पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:-मेरठ: अल नूर एक्सपोर्ट्स पर इनकम टैक्स का छापा, हवाला ट्रांजेक्शन से पैसे आने के मिले सबूत