मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य उमेश सिंह के कुर्क घर में लगी आग, देखें Video

मऊ। यूपी के मऊ जनपद के भुजौटी स्थित मुख्तार अंसारी के करीबी व कोल माफिया उमेश सिंह के सील आलीशान इमारत में आग लग गई। बताया जा रहा है कि करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से काबू पाया। अफरातफरी मची रही। मऊ जनपद में मुख्तार …

मऊ। यूपी के मऊ जनपद के भुजौटी स्थित मुख्तार अंसारी के करीबी व कोल माफिया उमेश सिंह के सील आलीशान इमारत में आग लग गई। बताया जा रहा है कि करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से काबू पाया। अफरातफरी मची रही। मऊ जनपद में मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह के कुर्की हुए मकान में आग लगी है। इस मकान की कुर्की 6 सितंबर को हुई थी। अग्निशमन अधिकारी सुभाष राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मुख्तार अंसारी के सहयोगी व कोल माफिया उमेश सिंह की 46 करोड़ की अधिक संपति के गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने जब्त कर सील कर दिया था। इस दौरान उमेश सिंह को अपने सामान को ले जाने का वक्त भी नहीं मिल पाया था। बुधवार की देर रात में आग लग गई। इसकी सुचना पाकर अलसुबह फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच गये। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग में करोड़ों की संपति का नुकसान का अंदेशा है।

कोल माफिया उमेश सिंह के आलीशान इमारत में आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने सामान चुराने के बाद आग लगा दी है। मामले में आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं। सीओ सिटी धनंजय मिश्रा का कहना है पूरी घटना पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें : मऊ: अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर चला बुलडोज, ढहाई गई मुख्तार के करीबी की प्लॉटिंग

ताजा समाचार

मुरादाबाद : अब पढ़ाई के दौरान ही बच्चे सीख सकेंगे रोजगार के हुनर
लखीमपुर खीरी: शारदानगर और ओयल में फंदे पर लटके मिले दो युवकों के शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मुरादाबाद : स्कूल में दाखिला कराने से पहले जान लें यू -डायस नंबर, बिना नंबर के नहीं होगा अगली कक्षा में प्रवेश
Lok Sabha Elections 2024: BJD, BJP, कांग्रेस में कालाहांडी में बदलाव का श्रेय लेने की मची होड़, नए चेहरे उतारे 
Stock Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल  
'हमें और कदम उठाने की जरूरत', ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने घरेलू हिंसा को बताया 'राष्ट्रीय संकट'