मऊ: अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर चला बुलडोज, ढहाई गई मुख्तार के करीबी की प्लॉटिंग

मऊ: अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर चला बुलडोज, ढहाई गई मुख्तार के करीबी की प्लॉटिंग

बलिया/मऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके साथियों करीबियों पर प्रशासन की तरउ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। मऊ प्रशासन ने आज सोमवार को गणेश दत्त मिश्रा के पांच एकड़ भूमि में अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर से ढाह दिया है। जिसकी अनुमानित लागत 60 करोड़ बताई गई है। जिलाधिकारी अरुण …

बलिया/मऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके साथियों करीबियों पर प्रशासन की तरउ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। मऊ प्रशासन ने आज सोमवार को गणेश दत्त मिश्रा के पांच एकड़ भूमि में अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर से ढाह दिया है। जिसकी अनुमानित लागत 60 करोड़ बताई गई है।

जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ ने गणेश दत्त मिश्रा की समाप्ति पर चलाया बुलडोजर। गणेश मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति का निवेश कर यश विक्रम अनीता देवी प्रीति वर्कशीट इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर विजय कुमार आदि के नाम भूमि खरीद कर अवैध तरीके से अवैध कॉलोनी और प्लाटिंग की गई थी।

भूमि गाटा संख्या 163, 164 ,170 आदि कुल भूमि रकबा लगभग 5 एकड़ भूमि पर किया गया है। सम्पत्ति की बाजारू कीमत लगबजग 60 करोड़ रुपए है। मामला सरायलखनसी थाने के भुजौटी इलाके का है।

सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने बताया कि मुख्तार गैंग के मुख्य सहयोगी गणेश मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति से यश, विक्रम, अनीता देवी, प्रीति वर्कशीट इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विजय कुमार आदि के नाम से भूमि खरीद कर अवैध तरीके से प्लॉटिंग कर अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। जिसे ध्वस्त कराया गया। यह भूमि गाटा संख्या 163, 164 तथा 170 है।

उन्होंने बताया कि अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनाइजर को चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्लॉटिंग की जमीनों की जांच के लिए राजस्व टीम को निर्देशित किया गया है। सरकारी भूमि के हेराफेरी की जांच अभिलेखों से की जा रही है। जांच में कुछ भी गलत मिलता है तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पढ़ें-हल्द्वानी: आशियाना बचाने को सैंकड़ों परिवारों ने किया डीएम दफ्तर कूच

ताजा समाचार

Video: BJP का रथ फंस नहीं बल्कि धंस गया है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अखिलेश यादव, अमृत विचार के सवाल पर कहा-हमारी आपकी अलग से होगी क्लास
अल्मोड़ा: प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रही सरयू पेयजल योजना 
बरेली: कार चालक ने गोली मारकर किया सुसाइड, परिवार में मचा कोहराम
अगस्त में शुरू होगी अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की शूटिंग, सिनेमा घरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म
टनकपुर: दृष्टिहीन छात्र को बस से उतारा, जीएम ने जांच के आदेश दिए 
एडेड कॉलेजों के शिक्षक बोझ समझ रहे चुनाव ड्यूटी, लखनऊ में पहली बार मिली जिम्मेदारी, गुरूजी क्लीनिक का पर्चा लेकर पहुंचे ड्यूटी कटवाने, आ गई FIR की नौबत