Bareilly News: मई में और सताएगी गर्मी, 45 डिग्री तक जा सकता है पारा

Bareilly News: मई में और सताएगी गर्मी, 45 डिग्री तक जा सकता है पारा

बरेली, अमृत विचार। गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में तापमान 38 से 40 डिग्री के आसपास रह रहा है। दो दिन पहले तो पारा 42 डिग्री पार कर गया था। मौसम विज्ञानियों ने मई मध्य में पारा 45 डिग्री के पार जाने के आसार जताए हैं, जिससे अभी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है।

रविवार के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 12-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलीं।

आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सप्ताह भर मौसम साफ रहेगा। 30 अप्रैल और एक मई को तेज गर्म हवाएं चलेगी। भीषण गर्मी में लोगों को घर से बाहर निकलने के दौरान सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो हीट स्ट्रोक या लू लगने की समस्या हो सकती है। आने वाले दिनों में मौसम में और गर्माहट आएगी। मई भी में भी तापमान बढ़ेगा। 20 मई तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने का पूर्वानुमान है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: चुनाव के दौरान होटलों में पुलिस और अधिकारियों के ठहरने का कराया जाएगा भुगतान