मथुरा: भतीजे का जन्मदिन मनाकर लौटे दंपत्ति की दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम

मथुरा/फरह, अमृत विचार। बुधवार सुबह फतिहा कट के समीप आगरा से मथुरा की ओर जा रहे बाइक एक सवार दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि थाना राया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अल्लेपुर निवासी महावीर सिंह पुत्र हुन्डाराम अपनी पत्नी गुल्ली देवी के …
मथुरा/फरह, अमृत विचार। बुधवार सुबह फतिहा कट के समीप आगरा से मथुरा की ओर जा रहे बाइक एक सवार दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि थाना राया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अल्लेपुर निवासी महावीर सिंह पुत्र हुन्डाराम अपनी पत्नी गुल्ली देवी के साथ बुधवार सुबह बाइक संख्या यूपी 85एवी 6008 से आगरा की तरफ से लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें- मथुरा: मकान की छत गिरने से घायल हुए परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा नेता, 10 हजार रुपये की दी धनराशि
आगरा में अपने भतीजे के जन्मदिन में मंगलवार शाम को शामिल हुए थे। सुबह करीब आठ बजे फतिहा कट के समीप हाइवे पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे पति पत्नी सड़क पर गिर गई और उसी दरमियान पीछे से एक अज्ञात वाहन उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी। सुबह ही सुबह ये भयानक मंजर देख वाहनों के पहिये थम गई और भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना के बाद उप निरीक्षक सतीशचंद यादव मय फोर्स के पहुंच गए। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद दोनों शवों को पीएम भिजवाया।
ये भी पढ़ें- मथुरा: श्रीकृष्ण की नगरी में धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की बारात, जगह-जगह पुष्प वर्षा और आरती उतार कर हुआ स्वागत