मथुरा: मकान की छत गिरने से घायल हुए परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा नेता, 10 हजार रुपये की दी धनराशि

कोसीकलां, अमृत विचार। जिले में लगातार तीन दिन तक हुई बारिश ने गरीब, मजदूर एवं किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। बारिश से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए समाजसेवी आगे आने लगे हैं। बैंक कालोनी में मकान की छत गिरने से घायल हुए परिवार से मिलने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण …
कोसीकलां, अमृत विचार। जिले में लगातार तीन दिन तक हुई बारिश ने गरीब, मजदूर एवं किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। बारिश से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए समाजसेवी आगे आने लगे हैं। बैंक कालोनी में मकान की छत गिरने से घायल हुए परिवार से मिलने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण सेठ अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़िता अनीता पत्नी स्व. भीम सिंह का हाल-चाल जाना।
ये भी पढ़ें- मथुरा: नगर निगम के संभव दिवस में आईं 10 शिकायतें, चार का निस्तारण
साथ ही पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की धनराशि दी। साथ ही तहसीलदार विवेकशील यादव को फोन करके सरकारी सहायता तत्काल देने को कहा। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों के इलाज में आने वाले खर्चे में भी सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नगराध्यक्ष हुकम चंद अग्रवाल, छोटेलाल सैनी, महेश जांबिया, कृष्णा, लेखन, आनंद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मथुरा: खाद्य विभाग की टीम ने सरसों तेल और मसालों के कारखाने का किया औचक निरीक्षण