मथुरा: आशा कार्यकर्ता ने सीएमओ को दो धंटे तक कार्यालय में बनाया बंधक
अमृत विचार, मथुरा। स्वास्थ्य विभाग की रीढ की हड्डी कहे जाने वाली आशा कार्यकर्ता पिछले छह माह से मानदेय के लिए दर दर की ठोकर खा रही हैं। पिछले एक सप्ताह से जिला स्तरीय अधिकारियों के यहां धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जा रहा है,लेकिन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई अधिकारी आगे नहीं …
अमृत विचार, मथुरा। स्वास्थ्य विभाग की रीढ की हड्डी कहे जाने वाली आशा कार्यकर्ता पिछले छह माह से मानदेय के लिए दर दर की ठोकर खा रही हैं। पिछले एक सप्ताह से जिला स्तरीय अधिकारियों के यहां धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जा रहा है,लेकिन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई अधिकारी आगे नहीं बढ़ रहा।
सोमवार को बडी संख्या में आशा कार्यकर्ता जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गईं। नवागत जिलाधिकारी के मथुरा में न आने पर सभी सीएमओ कार्यालय पहुंच गईं। यहां करीब दो घंटे तक सीएमओ डा अजय वर्मा को उनके कार्यालय में बंधक बनाकर रखा।
इस दौरान आशाओं का नेतृत्व करने वाली शालिनी देवी ने सीएमओ को बताया कि सरकारी अस्पताल में जब वह गर्भवती महिला को ले जाती हैं तो उनसे सुविधा शुल्क मांगा जाता है। उनके बैठने के लिए कहीं पर भी कमरे की व्यवस्था नहीं है। साथ ही कोविड के दौरान किए गए कार्य का मानदेय उन्हें नहीं मिला है।
यहां तक कि पिछले छह माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक शासन उनकी शिकायतों का समाधान नहीं करेगा कोई भी आशा कार्य नहीं करेगी। सीएमओ ने तीनों समस्याओं का समाधान करके किसी तरह उन्हें शांत किया, लेकिन उनकी परमानेंट करने की मांग पर हाथ खडे कर दिए।
सीएमओ ने बताया कि यह शासन का मामला है इसमें वही निर्णय ले सकता है। रही बात अन्य समस्याओं की तो सभी आशाओं को अपना निजी मोबाइल नंबर दे दिया है। यदि कोई परेशानी हो तो वह नंबर पर संपर्क करके सूचना दे आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्यवाई की जाएगी।
भावना ने बताया कि बरसाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत (प्राइवेट) कार्यकर्ता जगराम आशाओं से बदसलूकी करता है। और हम लोगों से खर्चा मांगता है उसको तत्काल हटा दिया जाए। तथा जो मानदेय हमको मिलता है उससे हमरा गुजारा नहीं होता है। हमको फिक्स वेतन दिया जाए।धरना प्रदर्शन में संगीता, मछला देवी, मुन्नी, कृष्णा, मालती, सुमनलता, किरन, चंद्रकांता, गायत्री, रेनू अग्रवाल, सुनीता शर्मा, आशा चौहान, बीना शर्मा, देवकी, मधुवाला, सविता देवी, राजवाला, उदयवती, आशा देवी, रेखा, सपना, सुशीला, पूनम, बबीता समेत बडी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें- मथुरा: बरसाना पुलिस ने भडौखर जंगल में अवैध हथियार बनाने की पकड़ी फैक्ट्री