दिल्ली के रोहिणी अस्पताल में लगी भीषण आग, एक मरीज की मौत की जताई जा रही आशंका

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी में स्थित एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में शनिवार सुबह आग लग गई, जिससे एक मरीज की मौत होने की आशंका है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, पूठ खुर्द के ब्रह्म शक्ति अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग की सूचना सुबह पांच …
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी में स्थित एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में शनिवार सुबह आग लग गई, जिससे एक मरीज की मौत होने की आशंका है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, पूठ खुर्द के ब्रह्म शक्ति अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग की सूचना सुबह पांच बजे मिली। इसके बाद मौके पर दमकल की नौ गाड़ियां भेजी गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि एक मरीज को छोड़कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त मरीज वेंटिलेटर पर था और उसकी मौत होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ें-रास चुनाव : शिवसेना ने अपने एक विधायक का मत अमान्य घोषित करने के फैसले पर उठाए सवाल