Kanpur: टेककृति में दिखा भविष्य की रक्षा तकनीक का जलवा, वायस कमांड रोबोट और हर परिस्थिति में चुनौती लेता ड्रोन रहा आकर्षण का केंद्र
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर में गुरुवार को तकनीक महोत्सव टेककृति का शुभारंभ हुआ। पहले दिन रक्षा क्षेत्र से जुड़े उत्पादों ने सभी को चकित किया। वॉयस कमांड का पालन करने वाला रोबोट और हर परिस्थिति में मोर्चा लेने वाला ड्रोन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। महोत्सव में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने युवाओं को रक्षा क्षेत्र से जुड़ी बारीकियां बताकर भविष्य के लिए तकनीक को बेहतर करने के टिप्स दिए।
टेककृति की शुरुआत मुख्य अतिथि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने की। इस दौरान एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित और आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे। अनिल चौहान ने कहा कि भविष्य में होने वाले युद्धों में तकनीक बड़ी भूमिका निभाएगी। आज एक छोटा का ड्रोन बड़े से बड़े टैंक को ध्वस्त करने में सक्षम है। बताया कि आज चीन की तकनीक को विश्व सबसे बेहतर मानता है। बावजूद इसके कई ऐसी खामियां हैं जो चीन की आर्मी की आर्मी को कमजोर बनाती है। उन्होंने नवाचार से संबंधित एक प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।
संगीत व नृत्य का कॉकटेल
टेककृति के दौरान गुरुवार रात को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इनमें अनुज अर्जुन डांस कंपनी की ओर से हुई प्रस्तुति को सभी की सराहना मिली। इसी तरह चिनांशा शर्मा के भावपूर्ण संगीत से जीवंत हो उठा। रॉक नाइट के साथ युवा मन झूमा।