सफर बना Suffer! लग्जरी कार छोड़ Auto में सवार Schwenk, Mercedes-Benz India के हैं CEO
पुणे। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ( Mercedes-Benz India)के एमडी व सीईओ मार्टिन श्वेंक (Martin Schwenk) ने पुणे के ट्रैफिक में अपनी कार फंसने के बाद ऑटो में सफर किया, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, अगर पुणे की शानदार सड़कों पर ट्रैफिक में आपकी एस-क्लास फंस जाए तो आप क्या करेंगे? …
पुणे। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ( Mercedes-Benz India)के एमडी व सीईओ मार्टिन श्वेंक (Martin Schwenk) ने पुणे के ट्रैफिक में अपनी कार फंसने के बाद ऑटो में सफर किया, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, अगर पुणे की शानदार सड़कों पर ट्रैफिक में आपकी एस-क्लास फंस जाए तो आप क्या करेंगे? शायद कार से उतरेंगे, कुछ किलोमीटर चलेंगे और रिक्शा लेंगे।
दरअसल, Martin Schwenk ने ऑटो रिक्शा में सफर करते हुए एक तस्वीर साझा की और बताया कि वह अपनी S-Class कार के ट्रैफिक में फंसने के बाद ऑटो रिक्शा लेकर चल दिए। इस पर तमाम लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग सीईओ साहब का यह अंदाज देखकर उन्हें डाउन टू अर्थ बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि हम तो गाड़ी में बैठकर उसकी लग्जरी का मजा लेते।
मार्टिन श्वेंक ने इंस्टाग्राम पर 29 सितंबर को एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा- अगर पुणे की बेहतरीन सड़कों पर आपकी एस-क्लास (मर्सिडीज कार) फंस जाए तो आप क्या करेंगे? शायद गाड़ी से उतरकर कुछ किलोमीटर चलना शुरू करेंगे और फिर रिक्शा ले लेंगे? उनकी इस इंस्टा पोस्ट को अब तक लगभग सात सौ लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं।
बता दें, पिछले दिनों बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम में अपनी कार के फंसने के बाद गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉक्टर आपतकाल सर्जरी के लिए दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें : रन फॉर हैल्थ: मरीज को बचाने डॉक्टर ने लगाई दौड़, 3 किमी दौड़कर हॉस्पिटल पहुंचे, देखिए Video