मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 : प्रधानमंत्री मोदी 13 मई को वर्चुअली होंगे शामिल, करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में शुक्रवार को मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप संगोष्ठी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे और राज्य की स्टार्ट-अप नीति तथा स्टार्ट-अप पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि पीएम मोदी कार्यक्रम को कल शाम सात बजे संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार राज्य …
बयान के मुताबिक मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप संगोष्ठी में स्टार्ट-अप क्षेत्र के विभिन्न दिग्गज शामिल होंगे, इस संगोष्ठी में सरकार और निजी क्षेत्र के नीति-निर्माता, सर्जनात्मकता, उद्यमी, शिक्षाविद, निवेशक, परामर्शदाता और अन्य हितधारक शामिल हैं। संगोष्ठी में विभिन्न सत्रों में स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। इन विषयों में स्टार्ट-अप कैसे शुरू किया जाये, इस विषय पर भी एक सत्र होगा।
इस सत्र में नीति-निर्माता मार्गदर्शन करेंगे। इसी तरह स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन देने के विषय पर एक सत्र में निवेशकों के सहयोग और वित्तपोषण पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसी तरह इको-सिस्टम सत्र में प्रतिभागियों को ब्रांड वैल्यू के बारे में तथा राज्य में स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को बढ़ावा देने की जानकारी मिलेगी। इस अवसर पर एक स्टार्ट-अप एक्सपो भी होगा, जिसमें नये रुझानों और नवोन्मेषों के बारे में बताया जायेगा।
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान ‘आसनी’