मध्यप्रदेश: भाजपा की नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद आज करेंगी प्रमाणपत्र हासिल

मध्यप्रदेश: भाजपा की नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद आज करेंगी प्रमाणपत्र हासिल

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक और सुश्री कविता पाटीदार आज यहां विधानसभा पहुंचकर निर्वाचन संबंधी प्रमाणपत्र हासिल करेंगी। प्रदेश भाजपा की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार दोनों नवनिर्वाचित सांसद दिन में लगभग साढ़े बारह बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर …

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक और सुश्री कविता पाटीदार आज यहां विधानसभा पहुंचकर निर्वाचन संबंधी प्रमाणपत्र हासिल करेंगी। प्रदेश भाजपा की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार दोनों नवनिर्वाचित सांसद दिन में लगभग साढ़े बारह बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर परिसर में महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी।

इसके बाद वे विधानसभा भवन पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी से प्रमाणपत्र हासिल करेंगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी ए पी सिंह ने कल निर्धारित प्रक्रिया अपनाने के बाद भाजपा की दोनों प्रत्याशियों के अलावा कांग्रेस के विवेक तन्खा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है। श्री तन्खा के अधिकृत प्रतिनिधि जे पी धनोपिया ने कल ही प्रमाणपत्र हासिल कर लिया हैं। वहीं भाजपा के दोनों नवनिर्वाचित सांसद आज प्रमाणपत्र हासिल करेंगी।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने हिजबुल कमांडर को किया ढेर

ताजा समाचार

मुरादाबाद : पाकिस्तान में बैठकर भारतीयों को ठग रहे साइबर अपराधी, चार महीने में 863 लोगों से की लाखों रुपये की ठगी
Video: बहराइच में दबंगों के हौसले बुलंद! पहले खेत में युवक जमकर पीटा, फिर पूरे परिवार को घर में घुसकर लाठी डंडों से मारा
अमरोहा : नशे की दवा बनाने वाली फैक्ट्री को किया सील, बरामद हुआ 13 क्विंटल मादक पदार्थ
लोकसभा चुनाव 2024: छठवें चरण के मतदान हेतु नामांकन के पाचवें दिन समाजवादी पार्टी के नेताओ ने कहा - यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है !
Elvish Yadav: एल्विश यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग केस
फिर बुरे फंसे एल्विश यादव! ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस किया दर्ज