लखनऊ: 25 मार्च से शुरू हो सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा, ये रहा प्लान…

लखनऊ। कोरोना संक्रमण और विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 मार्च से शुरू करवा सकता है। यहीं वजह है कि परीक्षाओं को लेकर भी परिषद ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया हुई तेज माध्यमिक शिक्षा …
लखनऊ। कोरोना संक्रमण और विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 मार्च से शुरू करवा सकता है। यहीं वजह है कि परीक्षाओं को लेकर भी परिषद ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया हुई तेज
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा केन्द्रों के निर्धारिण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बुधवार तक परी क्षा केन्द्रों की जनपदीय समिति की ओर से अनुमोदित केन्द्रों की सूची जारी कर दी जाने की उम्मीद है। इस पर आपत्तियां दो फरवरी तक दर्ज कराई जा सकती हैं। छात्र, स्कूल प्रिंसिपल और अभिभावक आपत्तियां दर्ज करा पाएंगे, जिसके आधार पर आगामी 10 फरवरी को अन्तिम सूची जारी की जाएगी।
इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में भी भारी कमी देखने को मिली है। वर्तमान सत्र की परीक्षा के लिए करीब 4 लाख परीक्षार्थी कम हुए हैं। इस साल बोर्ड परी क्षा में कुल 51,74,583 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा में 56 लाख से अधिक अभ्यार्थी शामिल हुए थे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक यह संख्या पांच साल से संख्या कम हो रही है, लेकिन कोरोना काल में इसमें अधिक गिरावट दर्ज की गई है।
नकल पर लगाम कसने की पूरी तैयारी
परीक्षा कराने के साथ ही इस बार विभाग नकल करने वालों पर भी लगाम कसने जा रहा है। बोर्ड ने पूरी परीक्षा को सीसीटीवी कैमरे की नजर में कराने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर में कुल दो लाख कैमरे लगवाए जाएंगे। इसके अलावा, उन स्कूलों को ही केन्द्र बनाया जा रहा है, जहां इस तरह की व्यवस्थाएं पहले से उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें; हल्द्वानी: जिन लाहौर नहीं वेख्या ओ जनम्याई नई…भारत-पाक विभाजन का वो दृश्य सपने में भी आ जाए तो नींद खुल जाती है