लखनऊ: दोस्तों के संग पार्टी करने गए तीन युवक गोमती में डूबे…पढ़ें पूरा मामला

लखनऊ: बीकेटी क्षेत्र में उस वक्त चर्चा का विषय बन गया। जब नशे में धुत तीन युवक नदी के प्रवाह में बह गए। युवकों को डूबता देख उनके दोस्त वहां से भाग निकले। जब यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में पता चली तो गोताखोर युवकों की खोजबीन में जुट गई। बता दें कि कड़ी मशक्कत …
लखनऊ: बीकेटी क्षेत्र में उस वक्त चर्चा का विषय बन गया। जब नशे में धुत तीन युवक नदी के प्रवाह में बह गए। युवकों को डूबता देख उनके दोस्त वहां से भाग निकले। जब यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में पता चली तो गोताखोर युवकों की खोजबीन में जुट गई।
बता दें कि कड़ी मशक्कत करने के बाद भी गोताखोरों को कामयाबी नहीं मिली। फिलहाल पुलिस युवकों व उनके दोस्तों को ट्रेस करने में जुटी है।
बता दें कि बीकेटी थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, नदी किनारे मवेशी चरा रहे लोगों ने बताया कि चार बाइक से करीब आधा दर्जन से भी ज्याद लोग मां चंद्रिका देवी मंदिर के पास घूमने आए थे। पहले तो सभी ने नदी किनारे बैठकर शराब पी और नशे की हालत में तीन युवक कपड़े उतारकर नदी में कूद पड़े।
उन्होंने बताया कि नदी का प्रवाह इतना तेज था कि युवक उस धारा में बह गए। जबकि बाहर खड़े उनके साथी दोस्तों को डूबता देख बाइक लेकर वहां से भाग निकले।
इसके बाद चरवाहों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। उन्होंने बताया कि जब पुलिस नदी किनारे पहुंची तो उन्हें कपड़े-जूते और शराब की खाली बोतलें मिली। ऐसे में पुलिस का भी मानना है कि युवकों ने नदी में उतरने से पहले शराब पी थी।
बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। तकरीबन तीन घंटे तक गोताखोर लापता युवकों को तलाश करते रहे। बावजूद गोतखोरों को सफलता नहीं मिली।
इस सम्बन्ध में एसपी देहात डॉ. हृदयेश कठेरिया ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बुधवार को बुलाई गई है, जो नदी में शवों की तलाश करेंगी।
दरअसल जिस जगह घटना हुई है, वहां रोशनी की व्यवस्था नहीं है। रात में रेस्क्यू करना मुश्किल है। इसलिए बुधवार तड़के से ही एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू शुरू करेगी। मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: खन्नौत नदी में डूबे तीन बालक, एक की मौत, दो को बचाया गया