लखनऊ: सपा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कल, अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया होगी संपन्न

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी का 28 और 29 सितंबर को प्रदेश और राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। यह अधिवेशन राजधानी के रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर होगा,जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस अधिवेशन में समाजवादी पार्टी के करीब 25 हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे । बताया जा रहा है कि प्रदेश सम्मेलन …
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी का 28 और 29 सितंबर को प्रदेश और राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। यह अधिवेशन राजधानी के रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर होगा,जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस अधिवेशन में समाजवादी पार्टी के करीब 25 हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे । बताया जा रहा है कि प्रदेश सम्मेलन में सबसे ज्यादा प्रतिनिधि पहुंचेंगे। इस सम्मेलन में बाहर से आये प्रतिनिधियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।
बताया जा रहा है कि रमाबाई अंबेडकर स्थल के आसपास स्थित होटलों और गेस्ट हाउस को पहले ही बुक कर लिया गया था । इसके अलावा भी कई जगहों पर समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं व मेहमानों के रूकने की व्यवस्था की गयी है। ठहरने की व्यवस्था के अलावा भोजन की भी व्यवस्था की गयी है।
अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए आज से ही प्रतिनिधि राजधानी पहुंचने लगें हैं। यह वह प्रतिनिधि हैं,जो पार्टी में सक्रिय भागीदारी करते हैं,यानी की सक्रिय रहते हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन 29 सितम्बर को 10 बजे प्रारम्भ होगा। सम्मेलन में सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। उसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी का झण्डारोहण किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी प्रो. रामगोपाल यादव द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।
इसी तरह से समाजवादी पार्टी का राज्य सम्मेलन पहले दिन यानी की कल 28 सितम्बर को होगा ,जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी का झण्डारोहण किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी प्रो रामगोपाल यादव उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करायेंगे।
यह भी पढ़ें-शाहजहांपुर: तीन दिन की बच्ची मां की चारपाई से हुई गायब, छानबीन में जुटी पुलिस