लखनऊ : सदन के बेहतर संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने किया वरिष्ठ विधायकों के साथ मंथन

लखनऊ, अमृत विचार । उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को विधानसभा के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित करते हुए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 5 या उससे बार अधिक चुनाव जीतकर आये वरिष्ठ सदस्यों से विधानसभा की गरिमा को और बढ़ाये जाने पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष से …
लखनऊ, अमृत विचार । उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को विधानसभा के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित करते हुए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 5 या उससे बार अधिक चुनाव जीतकर आये वरिष्ठ सदस्यों से विधानसभा की गरिमा को और बढ़ाये जाने पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मेरा प्रयास होगा सदन की गरिमा बनी रहे। जनता अगर हमें सदन भेज रही है उस सम्मान को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
महाना ने कहा कि राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है पर वरिष्ठों का सम्मान बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा मेरा प्रयास है कि सभी सदस्यों से सीधा संवाद हो, जिससे विधानसभा को और अच्छा किया जाय सके। इसलिए इस तरह का संवाद कार्यक्रम शुरू किया है। समाज में जनप्रतिनिधियों के प्रति सकारात्मक भाव पैदा हो, क्योंकि इस विधानसभा में हर तरह की मेधा के लोग है।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस बार एक भी दिन विधानसभा स्थगित नहीं हुई और कोई भी सदस्य वेल में नहीं आया। उन्होंने कहा कि ग्रुप बनाकर विधायकों के साथ शुरू किया गया संवाद का कार्यक्रम एक बहुत ही सुखद संकेत है। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सदन को लाभ मिलेगा। हम सभी सदस्यों को मिलकर विधानसभा अध्यक्ष को और ताकतवर बनाना है जिससे उनका सम्मान बना रहे।
यह भी पढ़ें –रामपुर: पड़ोसी से मारपीट करने के मामले में आजम और अब्दुल्ला पर आरोप तय