लखनऊ: मतगणना को लेकर शहर में भारी वाहनों के लिए रहेगा रूट डायवर्जन

लखनऊ: मतगणना को लेकर शहर में भारी वाहनों के लिए रहेगा रूट डायवर्जन

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर गुरुवार को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में मतगणना की जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना के आयोजन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी पुलिस की ओर से शहर में भारी वाहनों के लिए कई जगहों पर रूट डायवर्जन की घोषणा की गई है। यह रूट डायवर्जन गुरुवार सुबह 5 बजे से मतगणना …

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर गुरुवार को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में मतगणना की जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना के आयोजन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी पुलिस की ओर से शहर में भारी वाहनों के लिए कई जगहों पर रूट डायवर्जन की घोषणा की गई है। यह रूट डायवर्जन गुरुवार सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्त होने तक प्रभारी रहेगा। इस दौरान जनसुविधा को देखते हुए सिटी बसों का परिचालन मान्य रहेगा।

मतगणना स्थल के समीप वन वे

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि अन्य जगहों पर केवल भारी कमर्शियल वाहनों के लिए ही रूट डायवर्जन घोषित किया है। पर उतरेठिया होते हुए शहीद पथ चौराहे से रमाबाई अंबेडकर मैदान रैली स्थल की तरफ उल्टी दिशा में किसी भी प्रकार के वाहन के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

जाम से बचने के लिए तैनात रहेगी ट्रैफिक पुलिस

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि मतगणना के दौरान जाम की समस्या से निपटने के लिए भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस बल तैनात रहेगा। चौक-चौराहों पर विशेष नजर रहेगी। वहीं इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का अनुपालन करें।

शहर में आज रूट डायवर्जन

यहां पर रोक : कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज से अमौसी एयर पोर्ट शहीद पथ की ओर नही जा सकेंगे।

यहां से गुजरें : यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटीबगिया मोहान रोड बुद्धेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यहां पर रोक : बुद्धेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे, अमौसी एयरपोर्ट की ओर नही आ सकेगें।

यहां से गुजरें : यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड कटी बगिया होकर अपने गतंव्य को जा सकेगे।

यहां पर रोक : रायबरेली रोड से आने वाले वाहन भारी वाहन रोडवेज बसों को छोड़कर पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगें।

यहां से गुजरें : यह वाहन गोसाइंगज या जुनाबगंज बनी होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।

यहां पर रोक : सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेंगे।

यहां से गुजरें : यह वाहन हैदरगढ बाराबंकी या मोहनलालगंज, जुनाबगंज कटीबगिया होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।

यहां पर रोक : कमता शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नही जा सकेंगे।

यहां से गुजरें : यह सुषमा हास्पिटल, पॉलिटेक्निक चौराहा या मटियारी इन्दिरानहर पुल, बाराबंकी हैदरगढ़ होते हुए जा सकेगें।

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था :-

  • -प्रेक्षक, प्रशासन, पुलिस के उच्चाधिकारीगण के लिए पार्किंग पी-1 में।
  • -निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारी, प्रत्याशी, मतगणना एजेंट, मीडिया कर्मियों के लिए पार्किंग पी-2 में।
  • – राजनैतिक दलों के पदधिकारियों या अन्य व्यक्तियों के लिए पार्किंग पी-4 में।
  • -अन्य व्यक्तियों के लिए पार्किंग आर्यावर्त कालेज के गेट नंबर-1 से प्रवेश कर खाली मैदान पी-4 में पार्क होंगे।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- झूठ, फरेब, छल से बाज आने वाली नहीं भाजपा