लखनऊ : कटीले तारों से शख्स की कटी सांस व आहार की नली, डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर बचायी जान

लखनऊ : कटीले तारों से शख्स की कटी सांस व आहार की नली, डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर बचायी जान

लखनऊ, अमृत विचार । केजीएमयू के डाक्टरों ने सर्जरी कर एक ऐसे मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है,जिसकी सांस व खाने की नली एक साथ कट गयी थी। मरीज की जांन बचाने के लिए डॉक्टरों की एक टीम लगातार चार घंटे से भी अधिक समय तक जुटी रही,तब कहीं जाकर मरीज की …

लखनऊ, अमृत विचार । केजीएमयू के डाक्टरों ने सर्जरी कर एक ऐसे मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है,जिसकी सांस व खाने की नली एक साथ कट गयी थी। मरीज की जांन बचाने के लिए डॉक्टरों की एक टीम लगातार चार घंटे से भी अधिक समय तक जुटी रही,तब कहीं जाकर मरीज की जान बच सकी है। केजीएमयू में चिकित्सकों ने इस तरह की सर्जरी पहली बार की है। बताया जा रहा है मरीज अब स्वस्थ है,लेकिन डॉक्टर अभी मरीज पर नजर बनाये हुये हैं।

दरअसल,सीतापुर स्थित लहरपुर निवासी एक 28 वर्षीय शख्स उस समय घायल हो गया,जब वह एक पशु को बचाने की कोशिश कर रहा था। बताया जा रहा है कि पशु को बचाने के चक्कर मे युवक कटीले तारों से रगड़ गया। जिससे उसका गला कट गया और खाने व सांस की नलियां कटकर लटक गई। आनन-फानन में परिजनों ने मरीज को सीतापुर से महज दो घंटे में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचाया,वहां पर सभी जांचों के बाद चिकित्सकों की टीम ने सर्जरी शुरू कर दी। साढ़े चार घंटे चली सर्जरी के बाद चिकित्सक मरीज की जान बचाने में कामयाब रहे। करीब पांच दिन बाद मरीज स्वस्थ बताया जा रहा है।

केजीएमयू के थोरेसिक विभाग के डॉ शैलेन्द्र ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस तरह की सर्जरी की है, जिसमें खाने व सांस की नली एक साथ कट गयी हो। गौरतलब है कि डॉ.शैलेन्द्र जाने माने केजीएमयू के थोरेसिक सर्जन है।

 

सर्जरी करने वाली टीम

मुख्य चिकित्सक – डॉ शैलेन्द्र, थोरेसिक विभाग

सहयोग – डॉ विजय कुमार, प्लास्टिक सर्जरी

डॉ यादवेंद्र, ट्रामा सर्जरी

डॉ तन्मय, एनेस्थीसिया

डॉ जिया अरशद, एनेस्थीसिया

यह भी पढ़ें –लखनऊ : रील का जुनून जिंदगी पर पड़ा भारी, वीडियो बनाते समय गोमती में बहे तीन दोस्त, मचा हड़कंप

ताजा समाचार

बिहार: स्कूल परिसर में छात्र का शव मिलने पर गुस्साई भीड़ ने स्कूल में लगाई आग, पुलिस हिरासत में 3 लोग
यूपी में 12वीं के टॉपर छात्रों के लिए आगे की पढ़ाई होगी आसान, इस स्कॉलरशिप योजना में मिलेंगे प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये 
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- 2024 में ही नहीं 2029 में भी मोदी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री
संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ ने कहा- चीन में विदेशी निवेश कम होने से भारत को मिल रहा फायदा 
टेक्सास में पुल से टकराई ईंधन ले जा रही नौका, 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका
केशव मौर्य ने किया विपक्ष पर प्रहार, कहा- राहुल गांधी रायबरेली में भारी अंतर से हार रहे हैं