लखनऊ: 35 लाख के गांजे के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रयागराज के हण्डिया थानांतर्गत रॉयल ढाबा के समीप से कार में लादकर ले जाये जा रहे एक क्विंटल 40 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान गाजियाबाद निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ पल्टन (सरगना) व जयदीप …
लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रयागराज के हण्डिया थानांतर्गत रॉयल ढाबा के समीप से कार में लादकर ले जाये जा रहे एक क्विंटल 40 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान गाजियाबाद निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ पल्टन (सरगना) व जयदीप के रूप में हुई है। बरामद गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है।
सरगना सुरेंद्र ने एसटीएफ को बताया कि वह पिछले करीब पांच से सात वर्षों से गांजा व शराब की तस्करी का काम कर रहा है। उसका घर यूपी और एमपी के बॉर्डर के बीच है, जहां वह अवैध कारोबार का बड़ा गोरखधंधा संचालित करता है। शराब का कारोबार बंद होने के बाद व अपने दोस्त जयदीप के साथ मिलकर गांजे का कारोबार करने लगा। वह सोनभद्र जिले से गांजा लेकर गाजियाबाद जा रहा था, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: मतगणना को लेकर शहर में भारी वाहनों के लिए रहेगा रूट डायवर्जन