लखनऊ: अंबेडकर पार्क से चोरी हुई हाथी की मूर्ति, BSP MLA ने कही बड़ी बात

लखनऊ: अंबेडकर पार्क से चोरी हुई हाथी की मूर्ति, BSP MLA ने कही बड़ी बात

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी हो गई। मामला संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। सबसे खास बात ये है कि पार्क के मेन गेट पर CCTV कैमरे लगे हुए हैं। …

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी हो गई। मामला संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

सबसे खास बात ये है कि पार्क के मेन गेट पर CCTV कैमरे लगे हुए हैं। इन कैमरों की फुटेज तलाशकर चोरी की जांच की जा रही है। रोज दोनों समय हाथियों के मूर्ति की गिनती की जाती है। इसका रिकॉर्ड उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाता है।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर में 1090 चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क के फौव्वारे में हाथियों की कई मूर्तियां लगी हैं। एडीसीपी सेंट्रल जोन राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक हाथी की मूर्ति चोरी हुई है। इस मामले की गंभीरत से जांच की जा रही है। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा।

इस मामले में बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि मूर्ति चोरी होने की घटना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पुलिस को तेजी के साथ मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है।

सिंह ने कहा कि इस पर एक्शन लिया जाना चाहिए। अंबेडकर पार्क महज एक पार्क नहीं बल्कि एक समुदाय के लिए प्रेरणा का केंद्र है।

पढ़ें-भाजपा सांसदों ने सोनिया गांधी के साथ आपत्तिजनक और अपमानजनक व्यवहार किया: कांग्रेस