लखनऊ: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व हुआ संपन्न, 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ेंगे व्रती, देखें तस्वीरें

लखनऊ: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व हुआ संपन्न, 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ेंगे व्रती, देखें तस्वीरें

लखनऊ। देशभर में लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। महापर्व के चौथे दिन आज सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का समापन हो गया। राजधानी लखनऊ के गोमती नदी किनारे स्थित लक्ष्मण मेला घाट पर व्रतियों ने उगते सूर्य की उपासना करते हुए …

लखनऊ। देशभर में लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। महापर्व के चौथे दिन आज सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का समापन हो गया। राजधानी लखनऊ के गोमती नदी किनारे स्थित लक्ष्मण मेला घाट पर व्रतियों ने उगते सूर्य की उपासना करते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।

इसके बाद व्रती अपने घर जाकर पारण करते हुए 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ेंगे। छठ महापर्व में व्रती छठी मैया से संतान की रक्षा और परिवार की सुख-शांति की कामना करते हैं। इस पूजा के बाद व्रती कच्चे दूध, जल और प्रसाद से व्रत का पारण करेंगे। वहीं सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती और उनके परिवारों में काफी उत्साह देखने को मिला है।

बता दें कि भोर से ही बड़ी तादाद में गोमती नदी किनारे घाट पर श्रद्धालु पहुंचे थे। सूर्य को अर्घ्य देने से पहले व्रतियों ने नदी में डुबकी लगाई और सूर्य भगवान की उपासना की। इस दौरान लक्ष्मण मेला घाट छठी मैया की गीतों और जयकारों से गूंज उठा। घाट पर पूजा खत्म होने के बाद श्रद्धालु अपने अपने घरों के लिए निकले।

व्रतियों ने अमृत विचार से बात करते हुए कहा कि यह पर्व बहुत श्रद्धा से मनाया जाता है। इसमें सूर्य देव की उपासना करते हुए अर्घ्य दिया जाता है। ये हमारे और हमारे लोगों के लिए महान पर्व है।

पूरा परिवार एक साथ मिलकर इस पूजा में शाम और सुबह दोनों समय शामिल होता है। इसलिए यह पर्व हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा लोगों ने व्यवस्थाओं को लेकर सरकार और प्रशासन को भी आभार जताया है।

यह भी पढ़ें:-छठ महापर्व सनातन संस्कृति में भगवान सूर्य की उपासना का पर्व: एके शर्मा

ताजा समाचार

कैमरून में जिहादी आतंकवादियों के हमले में 12 सैनिकों की मौत, 10 अन्य घायल
शाहजहांपुर: पारिवारिक कलह से परेशान पिता ने 4 बच्चों की निर्मम हत्या कर लगाई फांसी, इलाके में सनसनी
समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार
Ramadan: अलविदा पर पुराने लखनऊ में सुबह से बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानिए कहां से आएंगे-जाएंगे वाहन
राणा सांगा विवाद में बैकफुट पर सपा: अखिलेश यादव, कहा- किसी भी समाज का अपमान नहीं कर सकती समाजवादी पार्टी
UP: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की जनसभा में बिजली गुल, उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता निलंबित