लखनऊ : सावन सोमवार व मोहर्रम जुलूस से रूट में बदलाव, निकलने से पहले पढ़ें यह ताजा अपडेट

लखनऊ : सावन सोमवार व मोहर्रम जुलूस से रूट में बदलाव, निकलने से पहले पढ़ें यह ताजा अपडेट

लखनऊ, अमृत विचार । शहर में कल सावन माह का चौथा व अंतिम सोमवार और मोहर्रम जुलूस को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। जहां शिया समुदाय की ओर से निकाले जाने वाले नाजिम साहिब इमामबाड़ा से दरगाह हजरत अब्बास तक (शबे आसूर) जुलूस के अवसर पर समय रात्रि 07:30 बजे से आवश्यकतानुसार …

लखनऊ, अमृत विचार । शहर में कल सावन माह का चौथा व अंतिम सोमवार और मोहर्रम जुलूस को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। जहां शिया समुदाय की ओर से निकाले जाने वाले नाजिम साहिब इमामबाड़ा से दरगाह हजरत अब्बास तक (शबे आसूर) जुलूस के अवसर पर समय रात्रि 07:30 बजे से आवश्यकतानुसार डायवर्जन व्यवस्था की गई है।

यातायात मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से चौक या मेडिकल कालेज, नक्खास तिराहे से नादान महल रोड रकाबगंज पुल, मेफेयर तिराहा चौक से कश्मीरी मोहल्ला, टुड़ियागंज तिराहे से बाजारखाला, लालमाधव (हैदरगंज), मंसूर नगर तिराहा से काश्मीरी मोहल्ला, दरगाह हजरत अब्बास (टापेवाली गली) से कैम्पवेल रोड/हरदोई रोड, लाल माधव (हैदरगंज) तिराहा से ऐशबाग या बुलाकी अड्डा और रकाबगंज पुल चौराहा से मेडिकल कालेज या नाका होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

यातायात सावन के सोमवार को लेकर डालीगंज इक्का तागा स्टैण्ड चौराहे से आईटी चौराहा या डालीगंज पुल, मनकामेश्वर मंदिर ढ़ाल तिराहे से किसी प्रकार का यातायात मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा। मनकामेश्वर मंदिर नदवा बंधा ढाल किराए से मनकामेश्वर मंदिर की ओर हनुमान सेतु या बंधा रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

यह भी पढ़ें –बरेली: निगम में शामिल होने को सड़क पर आए महानगर कालोनी के लोग, निकाला कैंडल मार्च