लखनऊ: त्योहार पर बिखरा खून, दो युवकों का मिला शव… जानें पूरा मामला

लखनऊ: त्योहार पर बिखरा खून, दो युवकों का मिला शव… जानें पूरा मामला

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र हरदासी खेड़ा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक खाली प्लॉट में ग्रामीणों ने खून से लथपथ एक युवक की लाश देखी। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तुरन्त पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। …

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र हरदासी खेड़ा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक खाली प्लॉट में ग्रामीणों ने खून से लथपथ एक युवक की लाश देखी। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तुरन्त पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और ग्रामीणों से पूछताछ की।

हालांकि, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ काकोरी थाना क्षेत्र में एक तालाब के नारे युवक की लाश मिली है। मृतक के परिजनों का कहना है युवक की हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

चिनहट थाना क्षेत्र स्थित हरदासी खेड़ा गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने आवास विकास संघ के प्लाट में खून से लथपथ एक युवक का शव देखा। इसके बाद यह सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। इसी बीच लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले की जानकारी दें। बताया जा रहा है बदमाशों ने युवक की हत्या कर उसे प्लॉट फेंक दिया है।

घटनास्थल के पास से पुलिस को खून से सनी ईट और कुछ साक्ष्य बरामद हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने लोगों से पूछताछ की लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हुई। इस संबंध चिनहट थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया से हत्या की आशंका जताई जा रही है फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। ग्रामीणों को भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालेगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वही दूसरी तरफ काकोरी थाना क्षेत्र के जलियमऊ गाँव में बने तालाब के किनारे 33 वर्षीय सुमित का शव पुलिस ने बरामद किया है।

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए काकोरी कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित परिवार का कहना है सुमित की हत्या कर उसके शव को तालाब किनारे ठिकाने लगाया गया है। हालाकि पुलिस ने दोनों ही मामलों में तफ्तीश शुरू कर दी है।

पढ़ें-तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे मंत्री ए.के. शर्मा, कहा- इससे पहले देश की आजादी के 25 व 50 साल भी बीते, लेकिन…

ताजा समाचार

UP: व्यापारी की पत्नी ने भेजी ऑनलाइन तहरीर, बोली- पति को किडनैप किया, आरोपी ने किया इनकार, बोला- मेरे लाखों रुपये ठगे
पीलीभीत: बढ़ते हादसों को लेकर परिवहन निगम सख्त, अब वाहनों में चालक की सीट के सामने लगेगी उसके परिवार की फोटो
प्रयागराज: निजी न्यूज चैनल के डिबेट शो में जमकर हुई मारपीट, देखें Video
सपा को वोट करना मतलब गद्दारी करना, आकाश आनंद बोले- बहरूपिये से सतर्क और सावधान रहना है
रामपुर: 11 हजार लाइन की लाइन की चपेट में आया ट्रक चालक, मौत
लखनऊ: सीवर में गिरने से बच्चे की मौत पर हुई सख्त कार्रवाई, अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता और सुपरवाइजर निलंबित