लखनऊ: योगी के शपथ ग्रहण से पूर्व राजधानी में सज गए मंदिर, 11 जगहों पर की जाएगी आतिशबाजी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, साथ ही यह भी तय हो गया है कि योगी आदित्यनाथ के हाथ में ही प्रदेश की बागडोर रहेगी, यानी कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री होंगे। इसके लिए शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है, जिसमें कुछ घंटे ही शेष …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, साथ ही यह भी तय हो गया है कि योगी आदित्यनाथ के हाथ में ही प्रदेश की बागडोर रहेगी, यानी कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री होंगे। इसके लिए शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है, जिसमें कुछ घंटे ही शेष रह गए, शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले राजधानी के 2 दर्जन से अधिक मंदिरों को सजा दिया गया,शहर के प्रमुख मंदिरों में लाइटें लगाई गई हैं।
इसके अलावा आतिशबाजी की भी तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर आतिशबाजी का कार्यक्रम भी होगा। जिन मंदिरों को सजाया गया है, उनमें भूतनाथ मंदिर, ईश्वर धाम मंदिर, नीलकंठेश्वर मंदिर, चंद्रिका देवी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, बड़ी काली जी मंदिर, बुद्धेश्वर मंदिर, सनातन मंदिर, रूद्रेश्वर मंदिर, मुक्तेश्वर मंदिर, शनि देव मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, गुलाचीन मंदिर, हनुमान मंदिर समेत कई मंदिर शामिल बताए जा रहे हैं।
इन मंदिरों को सजाने का जिम्मा नगर निगम ने उठाया है, कुछ मंदिरों को फूलों से भी सजाया गया है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर आतिशबाजी का भी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, शपथ ग्रहण समारोह के बाद करीब 11 स्थानों पर आतिशबाजी की बात बताई जा रही।
यह भी पढ़ें: बरेली: माहौल खराब करने का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज