लखनऊ: तारपीन तेल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक मजदूर की मौत
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार रात एक तारपीन तेल की फैक्ट्री में आग लग गई। ऐसे में फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों में चीखपुकार मच गई। इस दौरान आग की लपटें देखकर आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आई। सूचना पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के …
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार रात एक तारपीन तेल की फैक्ट्री में आग लग गई। ऐसे में फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों में चीखपुकार मच गई। इस दौरान आग की लपटें देखकर आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आई। सूचना पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक आग में झुलसने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि फैक्ट्री के अंदर लगी आग में जलकर हुए मजदूर की पहचान उन्नाव के औरास में रहने वाले 40 वर्षीय सुशील कुमार शर्मा के रुप में हुई है। वहीं घटना के बाद फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया है। मामले की जानाकीर देते हुए पारा इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी के मुताबिक, पारा मोहान रोड स्थित सलेमपुर पतौरा गांव में एक मकान में मंगलवार रात आग लग गई। यह मकान उन्नाव असीवन निवासी पंकज दीक्षित का है। जहां मजदूरों के खाना बना रहे थे। वहीं घटना के बाद से फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया है।
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने मृतक मजदूर के परिवार को 20 लाख रुपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। वहीं हंगामे की सूचना पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए के मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पारा पुलिस के संरक्षण में कई साल से घनी बस्ती के बीच फैक्ट्री चल रही थी।
यह भी पढ़ें:-बरेली: स्कूल बस में लगी भीषण आग, कुछ ही मिनटों में हुई खाक, छोड़कर भागा चालक