लखनऊ : यूपी में 20 पुलिस उपाधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षकों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ, अमृत विचार। तरक्की पाकर नई तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे 20 पीपीएस अफसरों को जिम्मेदारी दे दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार, राजेश कुमार पाण्डेय को उप सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में नई तैनाती मिली है। इसी तरह अलका धर्मराज को उप सेनानायक …
लखनऊ, अमृत विचार। तरक्की पाकर नई तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे 20 पीपीएस अफसरों को जिम्मेदारी दे दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार, राजेश कुमार पाण्डेय को उप सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में नई तैनाती मिली है। इसी तरह अलका धर्मराज को उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, प्रदीप कुमार वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा, बबिता सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान भेजा गया है।
वहीं नितेश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना मुरादाबाद, विभा सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना सहारनपुर, अलका भटनागर को अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, महेंद्रपाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ, ज्ञानवती तिवारी को अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना वाराणसी के पद पर भेजा गया है।
इनके अलावा रजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय लखनऊ, अमित किशोर श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बदायूं, रचना मिश्रा को सेक्टर अधिकारी सीबीसीआईडी गोरखपुर, अमित कुमार नागर को एसटीएफ लखनऊ की ही जिम्मेदारी दोबारा से मिली है।
बृजेश कुमार सिंह को एसटीएफ लखनऊ, डाॅ. राकेश कुमार मिश्र को एसटीएफ लखनऊ, गीतांजलि सिंह को उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड एवं प्रोन्नति विभाग लखनऊ, जितेंद्र सिंह को भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, अमृता मिश्रा को पुलिस मुख्यालय लखनऊ, प्रवीण सिंह चौहान को चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज और राहुल रूसिया को तकनीकी सेवाएं लखनऊ के पद पर नयी तैनाती दी गई।
यह भी पढ़ें –संभल: लड़की ने पुल से लगाई उफनती नदी में छलांग, गोताखोरों ने बचाया