लखनऊ: केजीएमयू एवं एराज यूनीवर्सिटी की 16 वीं वार्षिक कान्फ्रेन्स आज
अमृत विचार, लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और एराज मेडिकल यूनिवर्सिटी की 16वीं कॉन्फ्रेंस सात अक्टूबर को है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन तीन कार्यशालाओं का आयोजन होगा। जिसमें पहली कार्यशाला में नींद सांस सम्बन्धी बीमारियों पर चर्चा होगी। इन सभी कार्यशालाओं का सम्पादन विश्व विख्यात चिकित्सक प्रो. दिगम्बर बेहरा (पी०जी०आई० चन्दीगढ भूतपूर्व …
अमृत विचार, लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और एराज मेडिकल यूनिवर्सिटी की 16वीं कॉन्फ्रेंस सात अक्टूबर को है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन तीन कार्यशालाओं का आयोजन होगा। जिसमें पहली कार्यशाला में नींद सांस सम्बन्धी बीमारियों पर चर्चा होगी। इन सभी कार्यशालाओं का सम्पादन विश्व विख्यात चिकित्सक प्रो. दिगम्बर बेहरा (पी०जी०आई० चन्दीगढ भूतपूर्व प्रो० एण्ड हेड डिपार्टमेन्ट ऑफ पी०सी०सी०एम०) डा० सन्दीप साल्वी (डाइरेक्टर चेस्ट रिसर्च फाउन्डेशन, पूने) एवं डा० दीप्ती गोठी (प्रो० ई०एस०आई०पी०जी०आई, नई दिल्ली) करेंगे।
इस आयोजन के प्रमुख अंगों में टी०बी० उन्मूलन के सम्बन्धित प्रमुख शोधकर्ताओं जैसे डॉ. रोहित सरीन (डायरेक्टर ऑफ नेशनल इन्स्टीट्यूट, नई दिल्ली) एवं डॉ राजेन्द्र प्रसाद (बी०सी० रॉय अवार्डी एवं भूतपूर्व डायरेक्टर वल्लभ भाई पटेल चेस्ट संस्थान नई दिल्ली) का व्याख्यान सम्मिलित किया गया है जो कि प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2025 में भारत को टी0बी0 मुक्त देश बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक मील का पत्थर साबित होगा।
अपने उत्तर प्रदेश के भी प्रसिद्ध पल्मोनरी स्पेसलिस्ट एस.जी.पी.जी.आई. के प्रो. जिया हाशिम, डॉ आर०एम०एल० इंस्टीट्यूट लखनऊ के सीरियर थोरेसिक सर्जन डॉ सुभाष राजपूत, आगरा मेडिकल कॉलेज के डॉ गजेंद्र विक्रम सिंह और डॉ संतोष कुमार, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के डॉ मोहित भाटिया, जी०एस०वी०एम० कानपुर के डॉ संजय वर्मा और डॉ अवधेश कुमार, इलाहाबाद से डॉ आशीष टंडन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। फेफडा प्रात्यारोपण में मैक्श हॉस्पिटल नई दिल्ली के डॉ राहुल चंडोला अपना वक्तब्य देंगे। जी०एस०वी०एम० मेडिकल कॉलेज कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ सुधीर चौधरी के द्वारा प्रतिष्ठित रॉबट कॉच व्याख्यान देना सुनिश्चित किया गया है।
यह भी पढ़ें… लखनऊ: ‘आप’ का बड़ा आरोप, युवाओं से धनउगाही करना है योगी सरकार का असली काम