सलमान खान के घर लारेंस बिश्नोई ने भिजवाई थी धमकी वाली पर्ची, सिद्धू मूसेवाला की तरह ही रची थी मारने साजिश, जानें चौंकाने वाले खुलासे

सलमान खान के घर लारेंस बिश्नोई ने भिजवाई थी धमकी वाली पर्ची, सिद्धू मूसेवाला की तरह ही रची थी  मारने साजिश, जानें चौंकाने वाले खुलासे

मुंबई। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बॉलीवुड के सुपर स्टार भाई जान उर्फ सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी भरी पर्ची। इन दोनों मामलों के तार एक ही गिरोह से जुड़े हैं वह है लारेंस बिश्नोई गिरोह। इन दोनों मामलों की जांच दिल्ली पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस और पंजाब पुलिस कर रही …

मुंबई। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बॉलीवुड के सुपर स्टार भाई जान उर्फ सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी भरी पर्ची। इन दोनों मामलों के तार एक ही गिरोह से जुड़े हैं वह है लारेंस बिश्नोई गिरोह। इन दोनों मामलों की जांच दिल्ली पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस और पंजाब पुलिस कर रही है। बीते सात जून को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और महाराष्ट्र पुलिस ने पूणे से सौरभ महाकाल को गिरफ्तार किया।

इससे पूछताछ के बाद पता चला है कि हाल ही में सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरी पर्ची लारेंस बिश्नोई के द्वारा ही भेजी गई थी। धमकी भरी पर्ची भेजने के पीछे लारेंस बिश्नोई का खास विक्रम बराड़ है। दिल्ली पुलिस वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सलमान खान के पिता सलीम खान को मार्निंग वाक के दौरान मिली धमकी भरी पर्ची में भी लारेंस बिश्नोई की भूमिका सामने आ रही है।

इसे लेकर फिलहाल मुंबई पुलिस जांच कर रही है। लारेंस बिश्नोई को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि जगहों की पुलिस से लगातार संपर्क में है। धमकी भरी पर्ची भेजने के मामले में भी मुंबई पुलिस लारेंस से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा पुणे पुलिस भी लारेंस पूछताछ कर चुकी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महाकाल से पूछताछ में पता चला है कि राजस्थान के जालौर जिले से लारेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्य मुंबई आए थे और महाकाल से मिले थे। इन तीनों सदस्यों में एक ने बांद्रा बैंसस्टैंड पर सुबह की सैर के बाद बेंच पर बैठे सलीम खान को धमकी भरी पर्ची दी थी। पर्ची में सलीम और सलमान खान को धमकी दी गई थी कि उनका अंजाम भी मूसेवाला जैसा होगा। इस मामले को लेकर फिलहाल मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है।

हत्या के लिए दो बार की गई थी रेकी

सलमान खान की हत्या के लिए लारेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा वर्ष 2018 व 2019 में रेकी गई थी। दोनों बार शूटर हाकी स्टीक में राइफल छिपाकर ले गए थे। हालांकि कड़ी सुरक्षा की वजह शूटर अपनी योजना में सफल नहीं हो पाए थे। दोनों बार शूटरों द्वारा चोरी की गाड़ी का प्रयोग किया था। वर्ष 2018 में हुई रेकी के दौरान कुख्यात बदमाश संपत नेहरा और फौजी को मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।

यह भी पढ़ें:-सलमान खान की Tiger 3 में शाहरुख खान करेंगे कैमियो, फिल्म की रिलीज डेट आउट

ताजा समाचार