ऑफलाइन बोर्ड एग्जाम रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, हिरासत में हिंदुस्तानी भाऊ

ऑफलाइन बोर्ड एग्जाम रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, हिरासत में हिंदुस्तानी भाऊ

मुम्बई। सैकड़ो छात्रों  ने सोमवार को महाराष्ट्र स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ के घर के पास प्रदर्शन किया। इन छात्रों की मांग थी कि कोरोना महामारी को देखते हुए कक्षा 10वीं से 12वीं तक के ऑफलाइन एग्जाम्स को रद्द किया जाए। सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को महाराष्ट्र स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ के घर के पास प्रदर्शन …

मुम्बई। सैकड़ो छात्रों  ने सोमवार को महाराष्ट्र स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ के घर के पास प्रदर्शन किया। इन छात्रों की मांग थी कि कोरोना महामारी को देखते हुए कक्षा 10वीं से 12वीं तक के ऑफलाइन एग्जाम्स को रद्द किया जाए।
सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को महाराष्ट्र स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ के घर के पास प्रदर्शन किया। इन छात्रों की मांग थी कि कोरोना महामारी को देखते हुए कक्षा 10वीं से 12वीं तक के ऑफलाइन एग्जाम्स को रद्द किया जाए।

एक अधिकारी ने कहा, धारावी के अशोक मिल नाका पर यह विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद छात्रों को मंत्री के आवास तक जाने से रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

छात्रों के आंदोलन पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा, सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ की एक पोस्ट वायरल हो गई। कोरोना को लेकर सरकार को निर्णय लेना होता है। 2 से ढाई हजार छात्र शिक्षा मंत्री के घर अचानक पहुंच गए। इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ को हिरासत में लिया गया है। आंदोलन फिलहाल शांत है, रास्ता बंद और ट्रैफिक जाम है।

छात्रों पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया है।
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के आधार पर शहर के अलावा ठाणे और नासिक जैसे इलाकों से छात्र जमा हुए थे। लेकिन उन्हें धरने पर बैठने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज में किसी छात्र को चोट नहीं लगी। कुछ को स्थानीय पुलिस थाने में ले जाया गया और बाद में छोड़ दिया गया।

बता दें कि मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्‍य में स्‍कूल खोलने पर अपनी सहमति दे दी है। इसके बाद मुंबई समेत कई इलाकों में ऑफलाइन क्‍लासेज़ शुरू हो गई है। अब बोर्ड ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी तय समय पर ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी। 10वीं के एग्‍जाम 25 फरवरी से जबकि 12वीं के एग्‍जाम 14 फरवरी से शुरू होने हैं।

महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने कहा है कि वह समय पर 10वीं और 12वीं के एग्जाम कराएगी। इसके बाद महाराष्ट्र में कई जगहों पर प्रदर्शन शुरू हो गए। नागपुर में भी छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर विरोध जताया। छात्र क्रीड़ा चौक पर जमा हो गए। वहां उन्होंने बस पर पत्थर फेंके और शीशे भी फोड़ दिए। साथ ही सड़क पर भी हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी ले लिया।

ये भी पढ़ें-

ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच जापान ने व्यापक स्तर पर बूस्टर खुराक देना शुरू किया