Lalit Modi का 9 साल पुराना ट्वीट हो रहा वायरल, Sushmita Sen को लेकर कही थी यह बात

Lalit Modi का 9 साल पुराना ट्वीट हो रहा वायरल, Sushmita Sen को लेकर कही थी यह बात

मुंबई। बॉलीवुड गलियारे में या यूं कहें की सब जगह पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते को लेकर तहलका मचा हुआ है। अब गुरुवार को ललित मोदी के एक ट्वीट वायरल हो गया है। उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट करने की बात कहते हुए कुछ फोटोज …

मुंबई। बॉलीवुड गलियारे में या यूं कहें की सब जगह पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते को लेकर तहलका मचा हुआ है। अब गुरुवार को ललित मोदी के एक ट्वीट वायरल हो गया है। उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट करने की बात कहते हुए कुछ फोटोज शेयर की।

ललित मोदी ने ट्वीट शेयर कर यह साफ कर दिया कि वह अभी डेट ही कर रहे हैं। ऐसे में उनका 9 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद फैंस उनसे काफी मजे ले रहे हैं। इस ट्वीट में ललित ट्विटर पर सुष्मिता सेन को टैग कर अपने SMS का जवाब देने को कह रहे हैं। यह ट्वीट उन्होंने 27 अप्रैल 2013 को किया था।

मोदी का पोस्ट

ललित ने कुछ फोटो शेयर की थीं, जिन में वो एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा, ‘परिवार के साथ मालदीव और सारडीनिया के ग्लोबल टूर से अभी वापस आया हूं, और मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन। आखिरकार जिंदगी की एक नई शुरुआत। ओवर द मून।’

पढ़ें-ललित मोदी ने सुष्मिता सेन से रचाई शादी, ऐसे किया इश्क का ऐलान